diljit dosanjh border 2 viral video:दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3, 27 जून 2025 से शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, पर फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर के होने की वजह से भारत में इसे बैन कर दिया गया जिससे सरदार जी 3 सिर्फ और सिर्फ ओवरसीज में रिलीज हुई। लेकिन इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि ओवरसीज में रिलीज होने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है।
सरदार जी 3 ने रिलीज के 6 दिनों में पाकिस्तान में 15.50 करोड़ पाकिस्तानी रूपये का ग्रॉस कलेक्शन किया जिसे भारतीय रुपये में अगर कन्वर्ट किया जाए तो यह राशि 4.65 करोड़ रुपये के करीब होगी। दुनिया भर से इसने 3 मिलियन यानी 25.7 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है। सरदार जी 3 के भारत में बैन होने के बाद कुछ इस तरह की खबरें निकलकर आने लगीं कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से निकाल दिया गया है। पर इस पर दिलजीत ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी कि वह बॉर्डर 2 में होने वाले हैं या नहीं। आइए, डालते हैं इस खबर पर विस्तार से नजर।
बॉर्डर 2 का हिस्सा रहेंगे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ अभी अपनी फिल्म सरदार जी 3 की सफलता का जश्न मना रहे हैं। दिलजीत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए वीडियो साझा की। यह वीडियो बॉर्डर 2 के सेट की है, जहां पर दिलजीत वैनिटी वैन से निकलते हुए शूटिंग सेट पर जाने के लिए तैयार हैं। इस वीडियो के आते ही अब इस बात की तो कन्फर्मेशन मिल गई है कि दिलजीत अब भी बॉर्डर 2 का हिस्सा हैं। बैकग्राउंड में बॉर्डर फिल्म का गाना “घर कब आओगे” बजता हुआ दिखाई दे रहा है। इस रील के पड़ते ही इस पर फैंस के द्वारा ढेर सारे कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं। इस रील को अभी तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
क्या होगा बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ का रोल

PHOTO CREDIT INSTAGARM diljitdosanjh
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत की भूमिका इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के रोल में होने वाली है। निर्मलजीत को 1971 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई में इनकी बहादुरी के कारण परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। निर्मलजीत, जिनका जन्म 17 जुलाई 1943 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था और मृत्यु 14 दिसंबर 1971 को कश्मीर, श्रीनगर में हुई। फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने 1971 की भारत और पाकिस्तान के युद्ध में हिस्सा लिया जो कि बांग्लादेश को आजाद करने के लिए लड़ा गया था।
बॉर्डर फिल्म के बारे में
बॉर्डर फिल्म में 1971 के भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया था। यहां सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ के साथ और भी कलाकार मौजूद थे। बॉर्डर का डायरेक्शन, निर्देशन, स्क्रीनप्ले सब कुछ जे.पी. दत्ता के द्वारा किया गया, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को मल्टी-स्टारर और देशभक्ति से भरी हुई फिल्में देने का काम किया है। जे.पी. दत्ता ने बटवारा, हथियार, क्षत्रिय जैसी फिल्में बनाईं।
बॉर्डर 2 की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसमें पांच गाने थे और यह पांचों के पांच गाने सुपरहिट थे, जिसमें “संदेसे आते हैं” गाने को आज भी उसी शिद्दत से सुना जाता है। 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का बजट तकरीबन 10 करोड़ रुपये का था। इसने रिलीज के अपने पहले दिन पर 1.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते में 6.19 करोड़, वहीं इंडिया नेट कलेक्शन 39.3 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 55 करोड़ रुपये का करके यह फिल्म ऑल इंडिया ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुई।
बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 का निर्देशन किया जा रहा है केसरी, पंजाब 1984, जट्ट एंड जूलियट जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग सिंह के द्वारा और निर्माता के रूप में भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता, निधि दत्ता, कृष्ण कुमार हैं। सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में होंगे। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
बॉर्डर 2 शूटिंग लोकेशन
बॉर्डर 2 की शूटिंग को उत्तराखंड के देहरादून के साथ-साथ मध्य प्रदेश के झांसी जिले में की गई। साथ ही राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, पुणे जैसे शहरों में भी बॉर्डर 2 शूट हुई है। 2025 की शुरुआत में ही इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के झांसी से शुरू कर दी गई थी। इसके बाद देहरादून में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के कुछ सीन को शूट किया गया।
READ MORE
भोजपुरी नया गाना “अक्षरा सिंह सय्या जी प्रधान”हरियाणवी स्टाइल में गर्दा उड़ाता हुआ