खुशी मुखर्जी आज कल अपनी बोल्ड और आधे अधूरे ड्रेसेस के लिए काफी चर्चाओं में है। उन्हें उनके आउटफिट के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।इसी के साथ उनके खिलाफ फलक नाज और रोजलिन खान जैसी सेलिब्रिटी ने भी आवाज उठाई है। अब खुशी मुखर्जी ने कैमरा पर हनुमान चालीसा पड़ कर यह बताने की कोशिश की है कि वह अपना कल्चर नहीं भूली है।जिस पर यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
“मै अपना कल्चर नहीं भूली”:
खुशी मुखर्जी अचानक चर्चाओं में आ गई है इसकी वजह उनकी कोई वेबसेरीज नहीं बल्कि उनके अतरंगी आउटफिट है जो लोगों के मुताबिक बोल्डनेस की हदे पार करते दिखाई दे रहे है।

काफी ज्यादा ट्रोलिंग के बाद अब खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके यह बताने की कोशिश की है कि वह अभी भी अपना कल्चर फॉलो करती है। उन्होंने कहा कि “मैं आज की वीडियो में बताना चाहती हूं कि मुझे अपने कल्चरल रूल्स पता है मुझे पता है आज भी लोग मुझे ट्रोल करेंगे”।साथ ही उन्होंने बताया कि मैं बंगाली ब्राह्मण फैमिली में पली बड़ी हूं तो थोड़ी बहुत चीजों का मुझे भी ज्ञान है।
कैमरे पर पढ़ा हनुमान चालीसा:
खुशी इस वीडियो में रेड सलवार सूट में नजर आ रही है और उन्होंने बताया कि वह सबके सामने हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती है। इसके बाद उन्होंने कैमरे पर पूरा हनुमान चालीसा पढ़ा और दर्शकों को बताया कि वह कुछ प्रूफ नहीं कर रही बस वह कहना चाहती है कि “अगर मैं किसी भी टाइप के कपड़े पहन रही हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं अपना भारतीय कल्चर भूल गई हूं”। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता है कि लोग अभी भी मेरी यह वीडियो देखकर मुझे ट्रोल करेंगे।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया:
खुशी मुखर्जी की इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी कुछ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा “आपको इस तरह हनुमान चालीसा पढ़ते देख बहुत अच्छा लगा” तो एक यूजर ने उनकी आलोचना करते हुए लिखा “यह विक्टिम कार्ड खेल रही है” वही एक यूजर ने खुशी मुखर्जी के लिए नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “कल्चर रूल्स क्या है रोड पर अश्लीलता फैलाना? पहले ठीक से कल्चर रूल पढ़ो फिर यहां बताना”।
READ MORE
F1 मूवी 5वें दिन भारत में 4.18 करोड़ की कमाई कुल कलेक्शन 28.93 करोड़, 1225 करोड़ वर्ल्डवाइड
बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके उम्र के फासले ने नहीं रोका प्यार, जानकर रह जाएंगे हैरान
Bring Her Back Review: हॉरर मिस्ट्री से ज्यादा दिल को खराब कर देने वाले सीन्स के साथ बनी फिल्म