कोरियन भाषा में बना एक शो रिलीज के लिए तैयार है जिसकी कहानी बहुत ही लोकप्रिय वेबटून पर आधारित है। शो का नाम है द डिफेक्ट्स, जिसकी कहानी उन बच्चों पर आधारित है जिन्हें उनके दत्तक माता-पिता के द्वारा त्याग दिया जाता है। अब यह बड़े होकर अपने अस्तित्व और बदला लेने की लड़ाई के लिए आगे आते हैं।द डिफेक्ट्स नाम के इस अपकमिंग शो की नई तस्वीर शेयर की गई है जिसे देखकर दर्शकों का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।
जारी की गई तस्वीर में kim ah hyun (वोन जिन आह) और वू ताय सिक (चोई यंग जून) के बीच की फीलिंग्स को दिखाया गया है। दोनों के बीच का रिश्ता कितना जटिल है ये देखना दिलचस्प लग रहा है। वोन जिन आह, kim ah hyun के किरदार मे देखने को मिलेगी जो एक ऐसी लड़की है जिसे गोद लिए जाने के बाद एक बार फिर से ठुकाया गया था। लेकिन फिर भी वह सभी बधाओं से जूझती हुई जीवित रहने में कामयाब रहती है।वहीं चोई यंग जून जैसे कलाकार वू ताए सिक के रोल मे है जो एक अवैध गोट लेने वाले तस्करी गिरोह का अधीनस्थ है। इसका काम गुप्त रूप से वापस किए गए बच्चों को बचाना है और उनकी रक्षा करना है। क्योंकि दोनों एक जैसी परिस्थितियों का सामना कर चुके हैं तो दोनों एक दूसरे के समर्थक बन जाते हैं।
जो तस्वीर जारी की गई है उसमें से एक में दोनों मुख्य कलाकार अंधेरे से भरे हुए तनावपुर माहौल में बहुत ही गंभीर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों के बीच की गहरी बातचीत उनके रक्षक व्यवहार को दिखाती है और हमें बताती है कि किस तरह दोनों दर्द और मुश्किलों का सामना करने के बाद इतने जटिल और एकजुट हुए हैं।
लेकिन जारी की गई तस्वीर में जिस तरह दोनों एक दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं और हीरो ने शो की हीरोइन पर बंदूक तानी हुई है इसे देखकर दर्शकों की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ रही है कि आखिर बच्चों की रक्षा करने वाली kim ah hyun पर ताए सिक ने बंदूक क्यों तनी गई है।
अगर आप भी इन सवालों का जवाब चाहते हैं तो आपको 21 जुलाई तक इंतजार करना होगा जब इसका प्रीमियर केएस टी पर रात 10:00 बजे किया जाएगा।’
READ MORE
काजोल की हॉरर फिल्म मां ने रिलीज़ के चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपए