ज़ी 5 का खरगोश की चाल वाला साइंस फिक्शन शो जो आपके दिमाग को आराम नहीं करने देगा

Gyaarah Gyaarah Web Series Review HINDI

Gyaarah Gyaarah Web Series Review HINDI :इस हफ्ते ज़ी 5 पर ग्यारह ग्यारह नाम का एक साइंस फिक्शन थ्रीलर शो रिलीज़ हुआ है जिसको अडॉप्ट किया गया है एक कोरियन ड्रामा सिगनल से जिसको 2016 में रिलीज़ किया गया था और ग्यारह ग्यारह शो की भी कहानी 2016 में ही बेस है सिगनल फिल्म का रीमेक जापान में भी बनाया जा चुका है अभी कुछ दिनों पहले अमेरिका में भी इसी तरह की एक सीरीज को लाया गया था जिसको देख कर लग रहा था के इसकी सटोरी भी कोरियन शो सिगनल से ही ली गयी है।

वैसे तो ये कॉन्सेप्ट बहुत सी फिल्मो में देखा जा चुका है के फ्यूचर में रह कर पास्ट को बदला जा सके, पर कोरियन फिल्म सिगनल की स्टोरी को जिस तरह से एक्जिक्यूट किया गया है वैसा न अपने पहले कभी देखा होगा न ही भविष्य में इस तरह की स्टोरी बनाई जा सकती है ये कहना गलत नहीं होगा के ये एक मास्टर पीस शो है।

अब इसी शो को बॉलीवुड में अडॉप्ट कर के गयारह ग्यारह नाम से लाया गया है। जिसे हम ज़ी 5 के OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है। शो में टोटल 8 एपिसोड है और इसे 8 अगस्त को ही रात के 11 बजाकर 11 मिनट पर रिलीज़ किया गया है शो देख कर आपको खुद पता लग जायेगा के 11 बजकर 11 मिनट पर क्या होता है।

Gyaarah Gyaarah Web Series Review HINDI

किल से ग्यारह ग्यारह वेब शो का क्या कनेक्शन है –


किल फिल्म जिसका एक्शन देख कर हमें एनिमल फिल्म की याद आगयी थी किल फिल्म में हीरो से ज्यादा इसके विलन की तारीफ की गयी थी और इस फिल्म का विलन था राघव जुयाल। ये राघव एक बार फिर से ग्यारह ग्यारह शो में आपको अपनी परफॉर्मेंस से दर्शको को दीवाना बना रहे है ग्यारह ग्यारह को बनाने वाले किल फिल्म के मेकर करन जोहर और गुनीत मोंगा ही है।सबसे अच्छी बात ये है इस शो की के किल के जैसा ही ग्यारह ग्यारह का कंटेंट इससे पहले इस्तेमाल नहीं किया गया।

Gyaarah Gyaarah Web Series Review HINDI

ग्यारह ग्यारह की स्टोरी –


इमेजिन करके देखे के आप के पास कुछ ऐसा हो जिससे आप अपने पास्ट को बदल सके तो क्या होगा। अगर सच की दुनिया से सोचा जाए तो ऐसा मुमकिन नहीं है पर इसी को फैंटेसी और फिक्शन कहते है और इसी कंटेंट को लेकर ज़ी5 ग्यारह ग्यारह आपको पूरे आठ एपिसोड तक रोक कर रखता है।इसका हर एक एपिसोड लास्ट में अपना क्लिफ हैंगर छोड़ देता है जिससे आप इसका अगला एपिसोड बिना टाइम गवाए देखना शुरू कर देते है।

कहानी बेस है टाइम लाइन पर जैसे के आपने मार्वल डी सी साइंस फिक्शन या टाइम ट्रेवल वाली फिल्मो में देखा होगा। ग्यारह ग्यारह की कहानी 1990 से 2016 के बीच चलती हुई दिखाई गयी है यहाँ एक ऐसे ट्रन्समिशन को दिखाया गया है जो दो समय रेखा को एक ही साथ लेकर चल रहा होता है। 1990 का एक इंसान 2016 वाले इंसान से वाकी टाकी के जरिये बात करता दिखाया गया है।

15 साल पहले एक बच्ची का मर्डर हुआ है जिसे आज तक पुलिस सॉल्व नहीं कर सकी पर किस्मत कुछ ऐसा रंग दिखाती है के वो लड़की जिस लड़के के साथ खेल रही होती है मर्डर के टाइम पर आज 15 साल बाद वही लड़का पुलिस बनकर अपने छोटे दोस्त का केस सॉल्व करने निकलता है।

रात के अँधेरे में जब ये लड़का अपने दोस्त के कातिलों को पकड़ने के लिए पुरानी फाइल खोलता है तो अचानक एक पुराने वॉकीटॉकी में रिंग बजती है और वो वॉकीटॉकी में जो आवाज़ आती है वो आज से 15 साल पहले 1990 की होती है। क्युकी ये फिल्म एक क्राइम इन्वेस्टीगेशन पर बनाई गई है तो दो लोग अपने-अपने टाइम जोन में केस को इन्वेस्टीगेट कर रहे होते है और ये दोनों पास्ट से फ्यूचर में एक दूसरे की हेल्प कर रहे है।

Gyaarah Gyaarah Web Series Review HINDI

जो वॉकीटॉकी के उस तरफ यानि 1990 में जिस आदमी से बात हो रही होता है वो अब 2016 में है ही नहीं मतलब के वो मर चुका है और उसकी की लाश अभी तक बरामद नहीं हुई है। ये प्रजेंट से पास्ट वाला कनेक्शन सिर्फ एक टाइम पर जुड़ता है वो टाइम होता है ग्यारह बजकर ग्यारह मिनट और वो भी सिर्फ एक मिनट के लिए।

शो में टाइम ट्रेवल को सीधा न बनाकर थोड़ा सा उलझा कर दिखाया गया है। अगर आपको ढेर सारा एक्साइटमेंट थ्रिलिंग मूवमेंट देखना है तो अभी से आप इस शो को देखने के लिए बैठ जाए। यकीन मानिये के एक बार शो में आप ऐसे उलझेगे के सुलझने में काफी टाइम लग जाएगा।

जब शो की कहानी शुरू होती है तब इसके खतम होते-होते ऐसा लगेगा के शो की कहानी खतम होगयी। पर ऐसा नहीं है एक मिस्ट्री सॉल्व हो जाने के बाद दूसरी और तीसरी मिस्ट्री भी शो में दिखाई गयी है। ये तीनो मिस्ट्री एक दूसरे के साथ जुडी हुई दिखाई गयी है। बहुत सी बाते इस शो में पूरी तरह से क्लियर नहीं की गयी है जो की हमें इसके सीजन 2 में देखने को मिलेंगी।

Add a heading 10 1

खरगोश की तरह ये शो आपके दिमाग को आराम करने का मौका नहीं देगा। शो में बहुत से ऐसे करेक्टर दिखाए गए है जो आपस में मकड़ी की तरह बिंधे हुए है। शो के सभी करेक्टर से आप का एक इमोशनल कनेक्शन हो जाता है शो में सभी करेक्टर ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है जिनको देख कर लगता है के ये आप के आस पास के लोग है। शो में एक ऐसा इमोशनल सीन भी है जिसे देख कर आपकी आंखे भर सकती है।

ग्यारह ग्यारह का सीजन 2 कब तक देखने को मिलेगा

कोरियन शो सिंगनल के टोटल 16 एपिसोड दिखाए गए थे और हर एक एपिसोड को एक घंटा सोलह मिनट टाइम दिया गया था पर ग्यारह ग्यारह में आप को इसके आठ एपिसोड को चालीस से पैतालीस मिनट में देखने को मिलेंगे। तो ओरिजनल शो से बहुत कुछ ग्यारह ग्यारह से हटा दिया गया है अब इन्ही सब चीज़ो को जैसे के वॉकीटॉकी का क्या कनेक्शन है कैसे ये दोनों पास्ट से फ्यूचर में आपस में बात करने लग जाते है। बहुत सी ऐसी चीज़े है जो आपको इसके सीजन 2 में देखने को मिलेगी और इसका सीजन 2, 2025 में हमें ज़ी 5 पर ही देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए अभी आपको नौ से दस महीनो का इंतज़ार करना होगा।

चीन की 25 वीं सबसे जादा कमाई करने वाली ट्रियोलॉजी के तीनों पार्ट्स मिलेंगे 2025 पूरा होने से पहले

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment