दो भाई मिलकर बनाते है ,ऐसी उलझी फिल्मे जो आपके दिमाग की बत्ती गुल कर दें

Abbas Mustan king of suspense and mystery

आखिर क्यों पहनते है तीनों भाई वाइट कपड़े, यहां जानिए इसके पीछे की दो वजह –


भारतीय सिनेमा जगत में दो बहुत बड़े भाइयों का नाम जिन्होंने इंडस्ट्री को न सिर्फ srk, अक्षय, या बॉबी देओल जैसे कलाकार दिये है बल्कि इसी डायरेक्टर की जोड़ी ने बिपासा बासु, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी और प्रीती जिंटा को फिल्मी दुनिया में अपनी फिल्मों से परिचित कराया।ऐसे टैलेंटेड डायरेक्टर हमेशा वाइट कपड़ए में हीं क्यों नज़र आते है या यूँ बोलिये की हमेशा वाइट कपड़े क्यों पहनते है तो इसके पीछे की दो वजह खुद अब्बास मस्तान ने अपने इंटरव्यू जो B Town Boliyan के द्वारा लिया गया लगभग एक महीने पहले, हम सबके साथ शेयर की। आइये जानते है इनके बारे में

1- अब्बास मस्तान ने अपने इंटरव्यू में बताया की जब शूटिंग के लिए अक्सर 48-50 डिग्री में बाहर जाना पड़ता था तो इतनी गर्मी के मौसम में सबसे अच्छा ऑप्शन सफेद रंग के कपड़े ही होते थे जिससे गर्मी का एहसास कम होकर सबसे जादा कम्फर्टेबल फील हो सके कलरफुल कपड़ो के कम्पेरिजन में।


2- इसके अलावा जो दूसरी वजह इस जोड़ी ने हम सबके सामने रखी वो ये थी कि हर रोज़ जब भी कहीं जाना होता है तो क्या पहने किस कलर का पहने इसकी टेंशन बिलकुल भी नहीं रहती है।अब्बास मस्तान ने बताया की काम की बहुत सारी टेंशनो में एक और टेंशन को कम करने के लिए डायरेक्टर्स की ये जोड़ी हमेशा वाइट कलर के कपड़े पहनती है।

Abbas Mustan king of suspense and mystery

Photo Credit – Instagram


2- मामा मोहसिन बंगड़ीवाला और एस टी कुरानी बने अब्बास मस्तान के लिए इंस्पिरेशन –

उनकी अपनी क्लोज फैमिली (माता या पिता) में से तो कोई भी फिल्मी दुनिया के किसी भी क्षेत्र में नहीं था लेकिन इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया की उनके दो मामा फिल्म इंडस्ट्री में एडिटिंग के काम में लगे थे जिसकी वजह से अक्सर दोनों शूटिंग के सेट्स पर जाया करते थे और बचपन से ही फिल्मों की तरफ इन दोनों भाइयों का रुझान था। मोहसिन बंगड़ीवाला न्यूज़ और डॉक्यूमेंट्री की एडिटिंग के साथ साथ इन्होने दिलीप कुमार की लीड रोल वाली फिल्म जुगनू 1947 में भी काम किया था।


इसके अलावा अगर बात करें एस टी कुरानी साहब की तो इन्होने भी कामरान साहब और मोहम्मद हुसैन साहब की कई फिल्मों की एडिटिंग का काम किया है।अब्बास मस्तान ने बताया की फिल्मों की तरफ आकर्षित होने की वजह फैमिली के इन सदस्यों का फिल्म इंडस्ट्री में होना भी एक वजह रही।


3- अब्बास मस्तान दोनों थे फिल्मों के शौक़ीन बचपन में स्कूल से बंक मार कर जाते थे शूटिंग और मूवीज देखने –

अब्बास मस्तान का इंट्रेस्ट फिल्मों में बचपन से ही था दोनों के फैमिली फाइनेंसियली स्ट्रांग नहीं थी इनके पिता का फर्नीचर का बिजनेस पूरी तरह से बंद तो नहीं था लेकिन भाइयों में बटने के बाद कुछ झगड़ो के कारण शॉप में जाना बंद कर दिया था और घर से ही जो काम मिलता था करते थे एज ए कारपेंटर। फैमिली को फाइनेंसियली स्पोर्ट करने के लिए अब्बास ने अपनी नाइन्थ की पढ़ाई छोड़ कर मामा के साथ फिल्मों के सेट्स पर शूटिंग देखना और कुछ थोड़ा बहुत काम करना शुरु किया जिसके लिए मात्र 2 रूपये की सैलरी मिलती थी ।

काफी स्ट्रगल के बाद 1990 में करियर की पहली फिल्म बनाई जिसके हीरो थे जितेंद्र और फिल्म का नाम था अग्निकाल जो अपने समय की हिट फिल्म थी और धीरे धीरे करके इन दोनों भाइयों ने अपना प्रोडक्शन हाउस बनया जिसका नाम रखा Burmawalla Patners। वीनस की 7 फिल्मों को डायरेक्शन दिया इस डायरेक्टर की जोड़ी ने और ये सातों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment