ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने नहीं छोड़ा जिम जाना, शादी को लेकर हिना के बॉयफ्रेंड ने दिया बड़ा बयान।

Hina khan brest cancer update in Hindi

Hina khan breast cancer update in Hindi:दोस्तो कभी-कभी हमारे जीवन में कुछ ऐसे पल आ जाते है जिसका आपने सपने में भी नहीं सोचा होता है और ऐसा ही कुछ हुआ टीवी की प्यारी बहू अक्षरा यानी हिना खान के साथ,हिना खान बीते कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं पर हिना खान काफी हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना कर रही हैं।

कैंसर के बावजूद जिम जा कर मिसाल कायम की।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके नाम से भी लोग डरते हैं और अगर ये किसी को हो जाए तो ऐसे में व्यक्ति बहुत जल्दी हिम्मत हार जाता है।पर हिना खान काफी स्ट्रॉन्ग हैं, हिना खान पहले भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एक्टिव हैं और अपने फैन्स से सब कुछ शेयर करती दिखी हैं,जब उनको पता चला कि उनको ब्रेस्ट कैंसर है तब भी हिना ने अपने पोस्ट के ज़रिये फैंस को बताया कि उनको ब्रेस्ट कैंसर हो गया है , हिना ने बाल कटवाए वो वीडियो भी शेयर किया और अब हिना खान को मीडिया ने बारिश में छाता लिये जिम जाते हुए देखा जो कि काबिले तारीफ है हिना खान इतनी बड़ी बीमारी के बाद भी अपनी फिटनेस का ख्याल रख रही है।


हिना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट और शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया की आपके पास क्या बहाना है स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है,और किसी बड़ी बीमारी से बचने के लिए स्वस्थ शरीर रखने के लिए व्यायाम और भी ज़्यादा ज़रूरी।


ये काफी शॉकिंग भी है कि हिना खान की कैंसर स्टेज 3 चल रही है, जिसमें कई सारे लोग होपलेस हो जाते हैं उसके बवजूद हिना काफी हिम्मत से काम ले रही है।हिना ही हिम्मत उन सभी लोगों को प्रेरणा देगी जो कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं और हम आशा करते हैं वे जल्दी ही इस बीमारी से छुटकारा पा ले।

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की अक्षरा है सबके दिल की रानी

Hina khan brest cancer update in Hindi

आपको बता दे स्टार प्लस के लोकप्रिय शो “ये रिश्ते क्या कहते हैं” में हिना अक्षरा अक्षरा का किरदार निभाती थी और इस शो से हिना खान को बहुत लोकप्रियता मिली इसके अलावा हिना खान “खतरों के खिलाड़ी”और बिगबॉस जैसे रियलिटी शो भी कर चुके हैं और हिना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है तभी जब हिना की बीमारी के बारे में पता चला तो उनके फैन्स को पता चला तो वे काफी परेशान हो गए।दूसरी तरफ हिना खान ने खुद को मजबूत साबित करते हुए किमो थैरेपी लेना भी शुरू कर दिया।

बॉयफ्रेंड ने नहीं छोड़ा हिना खान का साथ

हिना खान काफी लंबे समय से रॉकी जयावाल को डेट कर रही हैं।बीते दिनों हिना खान की उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी की खबरें भी आ रही थी पर हिना के ब्रेस्ट कैंसर के बाद हिना अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही और जब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने बोला कि उनका और हिना का रिश्ता इतना हल्का नहीं है वे हिना के ठीक होने का इंतजार करेंगे और फिर शादी करेंगे।


किसी भी रिश्ते को इतना मजबूत होना बहुत ज़रूरी है और रॉकी ने साबित कर दिया कि वे हिना से बहुत प्यार करते हैं,अब उनके फैन्स यहीं आशा कर रहे हैं कि हिना जल्दी से ठीक हो जाए और फिर रॉकी और हिना को साथ देख पाएं।

क्या आपने देखी है साउथ की ये ख़ौफ़नाक फिल्म कंज्यूरिंग कनप्पन।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment