बीते दिनों अंबानी के घर हुई शादी जो कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के बीच हुई थी, जिसमें बहुत सारे बॉलीवुड कलाकारों ने भी हिस्सा लिया था, और इसकी धूम सोशल मीडिया पर काफी वक्त तक मची रही थी। अंबानी फैमिली की ओर से ही एक और खबर निकलकर सामने आ रही है।
जिसमें बताया जा रहा है नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया, जिसको इंडिया का सबसे महंगा और आलीशान घर भी माना जाता है। इसकी लोकेशन की बात करें तो यह साउथ मुंबई में बना हुआ है। अंबानी के इस घर को बनाने में आई लागत लगभग 15000 करोड़ रुपये मानी गई है। इस बिल्डिंग को टावर के रूप में बनाया गया है जो कि लगभग चार लाख स्क्वायर फीट में बना हुआ है। इसके अंदर 50 लोगों के लिए थिएटर का भी इंतजाम है और बात करें स्विमिंग पूल की तो वह भी इसमें मौजूद है। और यही नहीं इसमें एयरप्लेन अर्थात हवाई जहाज के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।
इसकी पार्किंग की बात करें तो इस बिल्डिंग में लगभग 168 वाहनों को खड़ा करने की पार्किंग दी गई है। अब बात करते हैं उनके घर की डिजाइनिंग के बारे में, जिसके कुछ हिस्सों को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की वाइफ ने डिजाइन किया है। इससे पहले भी उन्होंने बहुत से सेलिब्रिटीज के घरों को डिजाइन किया था जिसमें श्रद्धा मल्होत्रा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स शामिल हैं।
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान को इंटीरियर डिजाइन का काफी नॉलेज है। बताया यह भी जाता है अंबानी के घर एंटीलिया में बने लाउंज एवं बार की डिजाइनिंग भी गौरी खान ने ही की है।
READ MORE
APARTMENT 7A Review: पैरामाउंट स्टूडियो की ओर से एक नई हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म