Stree 2 Release Date canceled: स्त्री 2 रिलीज डेट और अपडेट

Stree 2 Release Date canceled

स्त्री 1 फिल्म का फैन बेस पहले से ही बहुत मजबूत है और मेकर्स इस बात को अच्छी तरह समझते हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म की हाइप और buzz बढ़ाने के लिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 15 अगस्त 2024 कर दिया। हालांकि, 15 अगस्त को चार अन्य फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं:

  1. स्त्री 2
  2. वेदा
  3. डबल आई स्मार्ट
  4. खेल खेल में

अब देखना यह है कि क्या स्त्री 2 इन फिल्मों से टक्कर ले पाएगी और क्या यह रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर पाएगी। इसका जवाब हमें 15 अगस्त 2024 को मिल जाएगा।

अन्य फिल्मों का विश्लेषण

वेदा फिल्म की बात करें तो इंडस्ट्री में इसकी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है। डबल आई स्मार्ट के ट्रेलर में भी वह दम नहीं दिखा, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाए। खेल खेल में एक इटैलियन फिल्म Perfetti Sconosciuti का रीमेक है, लेकिन इसका भी कोई खास buzz नहीं है।

स्त्री 2 की खासियत और प्रमोशन

स्त्री 2 के मेकर्स ने इस बार कुछ नया करने की कोशिश की है। उन्होंने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह से फिल्म में एक गाना गवाया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के कलाकार देश के हर शहर में जाकर इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। यहां तक कि बिग बॉस के मंच पर भी इसका प्रमोशन किया गया।

प्रीमियर और रिव्यू

स्त्री 2 का प्रीमियर 14 अगस्त 2024 की शाम को होगा, जिसमें बड़े-बड़े क्रिटिक्स को फिल्म दिखाई जाएगी। वे फिल्म देखकर अपने रिव्यू देंगे। हमारी टीम भी इस फिल्म को 14 अगस्त को देखेगी और उसी दिन वेबसाइट पर इसका रिव्यू उपलब्ध होगा। दर्शक भी 14 अगस्त को कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में यह फिल्म देख सकते हैं, लेकिन टिकट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी।

चार दिन का वीकेंड

स्त्री 2 को चार दिन का लंबा वीकेंड मिलने वाला है, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा हो सकता है। यह लंबा वीकेंड फिल्म की कमाई को बढ़ाने में मदद करेगा।

READ MORE

Pehla Pyaar: Less Than 1% Chance REVIEW: देखे 5 अगस्त से सोनी लिव पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment