पॉज़िटिव और नेगेटिव रिवियु के साथ आ गया है डबल इस्मार्ट का ट्रेलर।

Double ismart trailer breakdown

Double ismart trailer breakdown:2024 में अगस्त के महीने में कई सारी फिल्में आने वाली हैं वहीं 15 अगस्त को एक साथ कई फिल्में आ रही हैं अब किसका परला भारी होगा और कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी ये तो फिल्में आने के बाद पता चलने वाला है,15 अगस्त को राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री, अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा जैसी फिल्मों के साथ एक और फिल्म का ट्रेलर आया है जिसका नाम है “डबल स्मार्ट”, पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में राम पोथिनेनी और संजय दत्त दिखने वाले हैं।

पॉज़िटिव और नेगेटिव रिवियु के साथ आ गया है डबल इस्मार्ट का ट्रेलर

Double ismart trailer breakdown

डबल स्मार्ट का ट्रेलर आते ही दर्शक अलग अलग तरह के कमेंट्स करते नज़र आ रहे हैं।आपको बता दे ट्रेलर की शुरुआत राम पोथिनेनी की धमाकेदार एंट्री से होती हैं जहां पर वे अपना नाम बता रहे हैं उस्ताद डबल इस्मार्ट शंकर यानी की इस फिल्म में राम पोथिनेनी शंकर का किरदार निभा रहे हैं वहां संजय दत्त यानि अपने संजू बाबा रैड बुल का किरदार निभाते नजर आएंगे ट्रेलर से साफ पता चल रहा है संजय दत्त विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं।ट्रेलर से पता चल रहा है कि संजय दत्त अपनी मेमोरी राम पोथिनेनी के दिमाग में ट्रांसफर करना चाहते हैं और वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ये तो फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा।

बात करे ट्रेलर के रिव्यु की तो ट्रेलर में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं जो इनकी पिछली फिल्म स्मार्ट शंकर से मैच हो रहे हैं जो एक नेगेटिव पॉइंट है क्योंकि फैन्स हमेशा कुछ नया देखना चाहते हैं,वहीं फिल्म के कुछ पॉजिटिव प्वाइंट भी नजर आ रहे हैं जैसे राम पोथिनेनी की दमदार एंट्री और उनका एटीट्यूड काफी जबरदस्त दिख रहा है वहीं संजू बाबा का विलेन अवतार भी फैन्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है,

Double ismart trailer breakdown

ओवर ऑल ट्रेलर ठीक ठाक रहा है  मेकर्स ट्रेलर में और भी जान डाल सकते हैं ट्रेलर को देखने के बाद कुछ फैन्स निराश होते भी नजर आए हैं उनका कहना है कि ट्रेलर में दम नहीं है।ट्रेलर को देख कर लगता है ये फिल्म ज्यादा कुछ खास असर नहीं डाल पाएगी,तो वहीं कुछ फैन्स को फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार लगा है और वे इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करने वाली है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।।

स्मार्ट शंकर का दूसरा भाग

“डबल इस्मार्ट शंकर” 2019 में आई पुरी जगन्नाथ की फिल्म “स्मार्ट शंकर” का दूसरा पार्ट है।पिछले हिस्से में ये फिल्म अच्छा काम कर गई थी,स्मार्ट शंकर दर्शकों को पसंद आई थी फिल्म का बजट 20 करोड़ था वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80-85 करोड़ हुआ था।जहां इस फिल्म का संगीत और कलाकारों की तारीफ हुई थी वहीं फिल्म के कुछ पहलू की आलोचना भी हो गई थी।अब  फिल्म का दूसरा पार्ट “डबल स्मार्ट शंकर”  दर्शकों के दिल में कितनी जगह बना पाती है वो तो फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा।

द गोट लाइफ फिल्म के अनसुलझे सवालो का ब्रेकडाउन

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment