20 जून 2025 को कोरियन इंडस्ट्री से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर खास करके उन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो लोग सो जी सब जैसे बेहतरीन कलाकार के बड़े फैन हैं। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज मर्सी फॉर नन में काम करने के बाद क्या एक बार फिर से मैनेजर किम नाम के एक्शन ड्रामा में सो जी सब जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

दर्शकों के दिल में यह एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है। आइये जानते है सो जी सब की एजेंसी 51k ने इसके जवाब में क्या कहा है। एजेंसी ने जो जवाब हाजिर किया है उसमें बताया गया है कि यह सच है कि मैनेजर किम के लिए सो जी सब को ऑफर दिया गया है लेकिन कुछ भी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है क्योंकि अभिनेता वर्तमान समय में इस ऑफर की समीक्षा कर रहे हैं।
क्या होगी मैनेजर किम की कहानी?
इस आने वाले शो की कहानी मैनेजर किम नाम के मुख्य कैरेक्टर के चारों ओर घूमती हुई देखने को मिलेगी जो एक पूर्व सिंगल ब्लैक-ऑप्स सदस्य और सिंगल फादर के जर्नी को प्रस्तुत करता है। लेकिन आगे चलकर वह एक कंपनी का मैनेजर बन जाता है। उसका जीवन बहुत अच्छी तरह से बीत रहा था लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन अचानक से उसकी बेटी लापता हो जाती है।
एक ब्लैक ऑप्स सदस्य के रूप में वह हर कोशिश करता है अपनी बेटी को ढूंढने के लिए। इस शो को डायरेक्शन देने का काम करेंगे नाम डे जोंग जैसे बेहतरीन डायरेक्टर जिन्होंने इससे पहले भी कई शो को प्रोडूस किया है जैसे- लव रिसेट, होमे फैटेल, और द लास्ट राइड आदि। आपको बता दे की बतौर निर्देशक ये उनकी पहली योजना होगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kajol: काजोल को भी है पीआर, पॉडकास्ट और सोशल मीडिया की जरूरत,आखिर क्या है वजह







