खौफनाक विलेन 300 से अधिक फिल्मों में किया काम अब चलाते है यूट्यूब चैनलबॉलीवुड फिल्मों में जैसे एक हीरो के बिना फिल्म अधूरी है वैसे ही एक विलेन के बिना भी फिल्म की कहानी अधूरी रहती है।आज हम बात करेंगे ऐसे दिग्गज अभिनेता की जिसने विलेन बनकर खौफ का माहौल बनाया और लगभग 300 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाया है।जी हां हम बात कर रहे है अभिनेता आशीष विद्यार्थी के बारे में जो 19 जून को अपना 63वा जन्मदिन मनाने जा रहे है।
फिल्मों के विलेन:
आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 में दिल्ली में हुआ था जो अब अपना 63वा जन्मदिन मनाने जा रहे है।आशीष एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से फिल्मों में पहचान बनाई।फिल्मों में उनको ज्यादातर विलेन के रूप में ही देखा गया है जिनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप विलेन में आती थी।उन्होंने कहो न प्यार है,वास्तव द रियलिटी और बागी जैसी फिल्मों में जबरदस्त खलनायक का किरदार निभाया है।
300 से अधिक फिल्में:
आशीष विद्यार्थी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1986 में कन्नड़ फिल्म ‘आनंद’ से की थी।साल 1994 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘द्रोहकाल’ और ए लव स्टोरी में काम किया इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली।इसके अलावा वह जीत ,भाई,जिद्दी,अर्जुन पंडित ,हसीना मान जाएगी,बिच्छू और बादल जैसी कई फिल्मों में नजर आए है।आपको बताते चले आशीष एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने तमिल,तेलुगु,कन्नड़,मलयालम,ओड़िया और हिंदी सहित कई भाषाओं में फिल्में की है।
खुद का यूट्यूब चैनल:

आशीष अब फिल्मों में कम सक्रिय है पर अपने फैंस से आज भी जुड़े हुए है फिल्मों के अलावा वह एक लोकप्रिय यूट्यूबर है जिनका खुद के यूट्यूब चैनल है उन्होंने इसकी शुरुआत 25 जनवरी 2021 में की थी।जिसपर वह ट्रैवल,फूड और अपनी लाइफ से जुड़े एक्सपीरियंस पर वीडियो बनाते है।इनके यूट्यूब चैनल का नाम ashish vidyarthi actor vlogs है जिस पर अब तक 2.29 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है और उन्होंने 621 वीडियो अपलोड की है।
दूसरी शादी को लेकर चर्चा में:
आशीष विद्यार्थी ने पीलू विद्यार्थी से साल 2001 में शादी की थी उनसे उनका एक बेटा अर्थ विद्यार्थी है।शादी के कई सालों के बाद आपसी मतभेद के चलते उन्होंने साल 2022 में अपनी पत्नी पीलू से तलाक ले लिया।आशीष चर्चा में तब आए जब उन्होंने 58 साल की उम्र में साल 2023 में रूपाली बरुआ से दूसरी शादी की।जिससे उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
READ MORE










