Darja Movie Review: लेडी गैंगस्टर की ऐसी कहानी जिसके आगे अच्छे-अच्छे हो जाते हैं फेल, क्या पुलिस कर पाएगी पर्दाफाश

darja-movie-review-in-hindi

Darja Movie Review: 2022 में इनिशियली रिलीज हुई तेलुगू लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम दर्जा है,हिंदी डब के साथ रिलीज कर दी गई है यह फिल्म आपको लव स्टोरी,सस्पेंस, रिवेंज ड्रामा के साथ एक्शन का बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी।

फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 2 घंटे 5 मिनट का समय देना होगा। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है जो आपको आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की स्टोरी और क्यों आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

दर्जा मूवी स्टोरी:

Darja Movie

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से कनिका नाम की एक लेडी गैंगस्टर के साथ आगे बढ़ती है जो आपने दबंग व्यवहार की वजह से जानी जाती है और पूरे गाँव में लोग उसके ही इशारो पर चलते है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब कनिका के गैर कानूनी कामों को रोकने वाले पुलिस ऑफिसर की मौत हो जाती है।

तभी फिल्म में उमाशंकर नाम के एक दूसरे पुलिस अधिकारी की एंट्री होती है जो इस मर्डर केस को सुलझाने और कनिका के विरुद्ध जांच करने के लिए आगे आता है। उसके साथ ही फिल्म में आपको दो भाइयों की कहानी भी देखने को मिलेगी जो कनिका से पूरी तरह से जुड़ जाते है।क्या उमाशंकर कनिका की जांच को पूरा कर पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

दर्जा मूवी कास्ट टीम:

Darja Movie Photo

सलीम मलिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है भाग्यश्री सलीम मलिक और नजीर एसके ने एक्शन ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अनासुया भारद्वाज, सुनील, अमानी आदि के साथ परुद्धवीराज, पैदीपति रवी,अक़्सा खान, शकलाका शंकर, गोपाल कृष्ण, चंद्रकांत, हेमंत और पॉल रामू जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

फिल्म की कहानी बिल्कुल भी यूनिक नहीं है इस तरह की कहानी आपने पहले भी कई साउथ की फिल्मों में देखी होगी। स्क्रीनप्ले जिस तरह का डाला गया है वह इंटरेस्ट को बिल्कुल भी आगे बढ़ने का काम नहीं करता है। सभी एक्टर्स ने डीसेंट एक्टिंग दी है। बात करें अगर टोटल प्रोडक्शन क्वालिटी की तो एवरेज प्रोडक्शन क्वालिटी देखने को मिलेगी जिसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

निष्कर्ष:

जिसमें एक्शन क्राईम थ्रिलर सस्पेंस के साथ-साथ एक लव स्टोरी भी देखने को मिले तो यह फिल्म आपके लिए है जिसे हिंदी डब में अवेलेबल कर दिया गया है। लेकिन अगर आप इसे फैमिली के साथ देखना चाहते हैं तो बता दें की इसमें एक दो एडल्ट सीन भी डाले गए है। ओवरऑल यह फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ फिल्म को ना देखें। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

जाने एक्ट्रेस अंकिता भट्टाचार्य सारिका सालुंखे प्रिया गामरे आलिया नाज़ के बारे में

Dakuaan Da Munda 3 Box Office Collection:डाकुआन दा मुंडा 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Uppu Kappurambu ott release:जाने कब होगी रिलीज़ उप्पू कप्पुराम्बु प्राइम वीडिओ पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts