पांच साल बाद, 6 एपिसोड में सुलझेगी मर्डर की गुत्थी

A Good Girl's Guide To Murder Hindi Review

A Good Girl’s Guide To Murder Hindi Review:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग वेब सीरीज रिलीज की गयी है जिसका नाम है “अ गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर”। ये एक सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी हुई कहानी है जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से टोटल 6 एपिसोड देखने का समय निकालना होगा जो लगभग चालीस चालीस मिनट के है।

इस सीरीज को लेकर सबसे अच्छी बात है कि ये आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देखने को मिलने वाली है।इस सीरीज का कॉन्टेन्ट बिलकुल भी फैमिली फ्रेंडली नहीं है तो आप इसे फैमिली के साथ बैठकर देखने की कोशिश न करें।बीच बीच में आपको खूब सारे एडल्ट सीन्स देखने को मिलने वाले है।

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस के है फैन तो इस सीरीज को ज़रूर देखें –


इस सीरीज में आपको वेडनेसडे नाम की एक हॉरर कॉमेडी सीरीज की हीरोइन Emma Myers भी देखने को मिलने वाली है जिनकी एक्टिंग को लोगों ने वेडनेसडे में खूब सराहा था।तो इस सीरीज को आप एक इस वजह से भी देख सकते है।

क्या है सीरीज की कहानी?


बात करें अगर इस सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको एक लड़की की कहानी देखने को मिलेगी जो पांच साल पहले हुए मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने में लगी है। एक लड़का और एक लड़की जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन एक दिन अचानक दोनों गायब हो जाते है जिनकी लाशें भी नहीं मिलती है।


एक दिन अचानक इस सीरीज की हीरोइन पांच साल बाद आकर इस केस को इन्वेस्टीगेट करने लगती है। कौन है ये लड़की, क्यों अचानक इन्वेस्टीगेशन शुरू होती है ये सब जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी चाहिए।

मास्टरपीस तो नहीं लेकिन एक अच्छी टाइम पास कहानी है –


अगर आप मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस भरी कहानियाँ देखना पसंद करते है तो जाहिर सी बात है नेटफ्लिक्स पर आपने कई मास्टरपीस शोज और फिल्मे देखी होंगी। अगर बात करें इस सीरीज की तो इसमें आपको बहुत जादा कुछ हट कर चीजें नहीं देखने को मिलेंगी नॉर्मली मर्डर मिस्ट्री की तरह ही कहानी शुरू होगी लेकिन आपको बोर नहीं होने देगी एक अच्छे टाइमपास की तरह आप इस सीरीज को पूरा कर सकेंगे। इंगेजिंग कहानी है जो पांच साल बाद हो रही इन्वेस्टीगेशन की मिस्ट्री को आपके सामने सॉल्व करके रखेगी।

दिल को छूने वाला इंग्लिश सॉन्ग भी मिलेगा आपको इस सीरीज में –


एक अच्छी कहानी है जिसे आप इंट्रेस्ट होल्डिंग कह सकते है। कहानी के कलाकारों की एक्टिंग लाजवाब है स्पेशली एम्मा आप खुद को रिलेट फील करने वाले है।सीरीज में आपको बीच बीच में कानो में घुलने वाले सॉन्ग भी सुनने को मिलेंगे।जिस तरह इन्वेस्टीगेशन को आगे बढ़ाया गया है लड़की के भाई के साथ मिलकर वो काफी बांध कर रखने वाला है।

थोड़ी सी रिवीलिंग कहानी आपको फील होगी अगर आप थोड़ा दिमाग लगा कर देखेंगे तो आपको चौथे एपिसोड में ही पता चल जायेगा कि कहानी का विलेन कौन है किसने लड़की का मर्डर किया है। फन टू वॉच वाली कहानी है एक बार देख कर एन्जॉय किया जा सकता है।कहानी की मिस्ट्री काफी इंगेजिंग थी जिसे सॉल्व होते हुए देखना अच्छा लगा इस लिए इस सीरीज को मेरी तरफ से 10 में से 7 स्टार्स की रेटिंग दी जाती है।

अब आप मरेंगे नहीं बल्कि अपनी लाइफ को कर सकेंगे रिस्टोर, कैसे? जानने कै लिए देखें यें फिल्म

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment