क्या पवन सिंह पड़े अकेले,क्यों हो गई पागलों जैसी हालत ?

Published: Thu Jun, 2025 12:58 AM IST
Pawan Singh upcoming video

Follow Us On

कुछ समय पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पागल को लेकर काफी खबरें सुनने को मिली थी।खेसारी लाल यादव “फरिश्ते” फिल्म में पागल की एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए थे।। तब खेसारी लाल की इस एक्टिंग को उनके फैन के द्वारा काफी सराहा गया था।

इसी तरह से कुछ समय के बाद पवन सिंह का भी एक फोटो वायरल हुआ यह फोटो था “जियो मेरी जान” का उसी समय खेसारी लाल यादव को पवन सिंह का यह फोटो दिख जाता है और खेसारी लाल यादव लाइव वीडियो में आकर कहते हैं “चलिए मेरा देखा देखी सभी लोग अब पागलों वाली एक्टिंग करने लगे हैं” खेसारी लाल यादव के अपने लाइव में इन शब्दों के बोले जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई जंग सी छिड़ जाती है।

कभी इस जंग में कल्लू आ जाते हैं और वह अपने पोस्ट के माध्यम से बताते हैं की सबसे पहले पागल वाला रोल मैंने किया था।यह बात सच है कि कल्लू ने “रब्बा इश्क ना होवे” फिल्म में पागल वाली एक्टिंग की थी।

कल्लू के इस पोस्ट के बाद खेसारी लाल यादव ने दोबारा इस बात पर अपनी राय कभी नहीं रखी। क्योंकि खेसारी लाल यादव तब जान चुके थे के कल्लू की इस बात में सच्चाई है।शायद इस बात का अंदाजा खेसारी लाल यादव को ना रहा के इनसे पहले भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टरों ने पागल के किरदार को निभाया था।

पवन सिंह का नया गाना “भगवान करस तोहरा लाइका के”

अभी हाल ही में पवन सिंह का एक नया फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह फोटो और क्लिप पवन सिंह के आने वाले नए गाने का है।जिसमें वह पागल की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।इस गाने का नाम होने वाला है “भगवान करस तोहरा लाइका को एक लड़की मिले तोहर जैसन”यह गाना मीरा म्यूजिक से आने वाला है। अभी इस गाने की रिलीजिंग डेट तो नहीं आई है पर जल्द ही हमें इस गाने का वीडियो आता दिखाई देगा।

Pawan Singh Upcoming Video 2

पवन सिंह अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर ट्रेंडिंग में बने रहते हैं अभी पिछले कुछ समय से वह इस बात को लेकर खबरों में बने थे की पवन सिंह का दिल मोनिका मिश्रा पर आ गया है।पर मोनिका ने स्पष्ट रूप से इसे खारिज किया है।

क्योंकि पवन सिंह ने एक स्टेज शो के दौरान मोनिका मिश्रा को स्टेज पर अपने साथ में रखा था और बातों बातों में यह कहा कि अगर मोनिका सिंह होती तो बात बन जाती तब से इस बात की चर्चाएं मीडिया में तेजी से चलने लगी।पर वही मोनिका मिश्रा ने अपने लाइव वीडियो में आकर कहा कि वह अभी किसी भी भोजपुरी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं ना ही अभी उनके पास इस तरह के ऑफर आए हैं।

पवन सिंह इंस्टाग्राम क्लिप

पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक वीडियो क्लिप अपलोड किया जिसके कैप्शन में लिखा “अकेलेपन की भी एक खूबसूरती है यह आपको आपकी हकीकत से मिलवाता है”

पवन सिंह इस फोटो में मंदिर की सीढ़ियो पर कुर्ता पजामा पहने लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ मुंह पर हाथ रखे हुए बैठे दिखाई दे रहे हैं बालों और दाढ़ी को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि यह असली नहीं है। यह किसी वीडियो गाने की शूटिंग के सेट से लिया गया है

पर पवन सिंह के फैंस को ऐसा लग रहा है कि पवन सिंह का यह असली लुक है। जिसे देख कुछ पवन सिंह के फैन काफी इमोशनल हो गए और वह तरह-तरह के इस पर कमेंट करने लगे। पर उन्हें हम बताना चाहते हैं कि यह पवन सिंह की अपकमिंग वीडियो सॉन्ग भगवान करे तोहरा लाइका की शूटिंग के दौरान ली गई एक क्लिप है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Criminal Code Season 2 Review hindi: क्या पहले सीजन की तरह 71 से अधिक देशों में टॉप 10 शोज में जगह बना पाएगा सीजन 2?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts