Rajkummar Rao Movie Maalik Teaser: राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक की पहली झलक।

Maalik Review Hindi,hindi movie review maalik

Rajkummar Rao Movie Maalik Teaser: राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ के बाद अब वह फिर से अपनी आने वाली नई फिल्म “मालिक” के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं जिसका पहला टीजर आज 3 जून 2025 के दिन रिलीज कर दिया गया है।

मालिक के टीजर की लंबाई तकरीबन 1 मिनट 21 सेकंड की है,जिसे टिप्स फिल्म्स लिमिटेड एंड नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म के बैनर तले बनाया गया है। मालिक के डायरेक्शन की बात करें तो यह पुलकित ने किया है चलिए जानते हैं कैसा है एक्टर “राजकुमार राव की मालिक का ट्रेलर”।

राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक का टीजर;

राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मालिक मैं काफी रौद्र अंदाज में दिखाई देने वाले हैं,जिसकी पुष्टि फिल्म के पहले टीज़र के साथ ही की जा सकती है,

Rajkumar Rao

photo credit: social media

जिसे देखकर इस तरह का आभास हो रहा है कि शायद यह फिल्म राजकुमार राव के करियर की एक काफी अलग फिल्म होने वाली है,जिसमें राजकुमार ने एक दबंग व्यक्ति का किरदार निभाया है जिन्हें देखकर साल 2012 में आई फिल्म “गैंग ऑफ वासेपुर” के मुख्य किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी की याद आ जाती है।

मालिक मूवी स्टार कास्ट:

फिलहाल फिल्म का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है और टीजर में राजकुमार राव के साथ साथ फिल्म में, हुमा कुरैशी,स्वानंद किरकिरे,मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चैटर्जी,मेधा शंकर,सतीश बादल, श्वेता आर श्रीवास्तव,अक्षत दीक्षित के साथ साथ ऋषि राय भसीन भी दिखाई देंगे। हालांकि फिल्म से जुड़ी हुई अन्य कास्ट का फिलहाल टीजर देखकर पता नहीं चल सका है इसकी पुष्टि फिल्म रिलीज होने के बाद ही हो सकेगी।

Raj Kumar Rao 2025

photo credit: social media

मालिक फिल्म की रिलीज डेट:

राजकुमार राव की नई फिल्म मालिक को 11 जुलाई 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मालिक फिल्म के म्यूजिक कंपोजर की बात करें तो इसे सचिन जिगर ने कंपोज किया है तो वहीं गानों के लिरिक्स की बात करें तो अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं इस तरह की तगड़ी स्टार कास्ट,सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर “पुलकित” के साथ मिलकर मलिक मूवी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है।

READ MORE

अर्जुन रामपाल का खतरनाक शैतानी विलन वाला अवतार, क्या राणा बचा पाएगा परिवार अपने परिवार को

Khan Sir Net Worth: फेमस यूट्यूबर और शिक्षक “खान सर” की हुई शादी, जाने सब कुछ।

Paru Parvathy Review hindi: हिमालय की खूबसूरत यात्रा की मीठी यादों के साथ, देखें ये फिल्म

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts