बोजैक हॉर्समैन और द सिनर जैसी हाईएस्ट रेटिंग फिल्मों में काम कर चुकी जेसिका बीएल की मुख्य भूमिका वाली सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 मई 2025 को रिलीज कर दी गई है। सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ 1 घंटे के आसपास की है।
सबसे अच्छी बात यह है कि इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज आपको हिंदी डब के साथ भी देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं एलिजाबेथ बैंक्स, जेसिका बीएल और कोरे स्टोल जैसे कलाकारों के साथ बनी इस सीरीज की कहानी के बारे में। कैसी है शो की कहानी और क्यों आपको यह शो देखना चाहिए।
बैटर सिस्टर्स स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत क्लोए नाम की मेन लीड कैरेक्टर के साथ होती है जो बहुत ज्यादा फेमस है क्योंकि वह एक मैगजीन की चीफ एंड एडिटर है। इस क्लोए नाम की कैरेक्टर का हस्बैंड भी दिखाया जाता है जो एक बहुत ही फेमस लॉयर दिखाया गया है।

यह हैप्पी फैमिली की तरह अपने जीवन बिता रहे होते हैं लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन क्लोए घर पर वापस आती है और अपने लॉयर हस्बैंड को मरा हुआ पाती है। यह सब देखकर क्लोए शॉक्ड हो जाती है और फिर इन्वेस्टिगेशन के लिए एक डिटेक्टर को बुलाती है जो इस केस को इन्वेस्टिगेट करेगी। इस मर्डर के पीछे किसका हाथ है यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जिसे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज के साथ रिलीज़ कर दिया गया है।
कैसी है शो की प्रोडक्शन क्वालिटी?
बेस्ट स्टोरी लाइन के साथ मेकर्स ने अपना बेस्ट एग्जीक्यूशन देते हुए इस शो को बनाया है जिसमें आपको एक इंटरेस्टिंग कहानी देखने को मिलेगी। यह शो आपको बिल्कुल भी बोरिंग फील नहीं कराएगा।लेकिन शो थोड़ा सा स्लो पेसिंग के साथ आगे बढ़ता है।

दो बहने अलग स्वभाव:
शो में सबसे बेस्ट कैरेक्टर्स के तौर पर आपको क्लोए और उसकी बहन का कैरेक्टर देखने को मिलेगा जिसमें से क्लोए बहुत ज़्यादा शांत स्वभाव की होती है तो उसके विपरीत इसकी बहन निक्की एकदम अग्रेसिव स्वभाव की है। सीरीज में प्रजेंट और पास्ट से जुड़ी मेमोरीज देखने को मिलेगी जो आपको बहनों के रिश्ते की कनेक्टिविटी दिखाती है।
निष्कर्ष: अगर आपको क्राईम मिस्ट्री थ्रीलर से भरपूर कहानी देखने में इंटरेस्ट है जिसमें इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक-एक करके जिस तरह से रहस्य सामने आते हैं आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देंगे। कहानी बिल्कुल भी रिवीलिंग नहीं है आखिर मर्डर के पीछे किसका हाथ है आप बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। क्लाइमेक्स आपको पूरा मज़ा देगा। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE







