शहनाज़ और शक्ति के साथ क्या है राघव जोयल का रिश्ता।

by Anam
Raghav joyal movie list and relationship with shehnaz gill and shakti mohan

स्लो मोशन डांसर तक ही नहीं रहा सफर कर डाली इतनी सारी फिल्म

Raghav joyal relationship with shehnaz gill and shakti mohan:जाने माने डांसिंग स्टार राघव जोयल देहरादून के रहने वाले हैं।राघव जोयाल का जन्म 1991 में हुआ था।राघव ने देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।राघव एक डांसर के साथ कोरियोग्राफर और एक्टर भी हैं।


राघव को बचपन से डांसर बनना था राघव का कहना है उनका बस ये ख्वाब था कि वो एक डांसर बन जाए अपने इस सपने को पूरा करने के लिए राघव देहरादून से मुंबई आ गए और। साल 2012 में राघव ने  ज़ी टीवी के शो “डांस इंडिया डांस” में हिस्सा लिया।जिसमें राघव टॉप 3 प्रतियोगियों में से एक थे हालांकी डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी तो राघव के हाथ नहीं लगी पर यहां से उनके सफर को एक नई राह मिली।

डांस से होस्टिंग और होस्टिंग से एक्टिंग का सफर

राघव मुंबई आए तो डांसर बने थे पर डांसर और कोरियोग्राफर बनने के बाद राघव ने होस्टिंग भी की और राघव के स्लो मोशन डांस की तरह इनकी होस्टिंग ने भी दर्षको का खूब मनोरंजन किया।उसके बाद सिर्फ होस्टिंग ही नहीं राघव ने एक्टिंग की तरफ अपने कदम बढ़ाए।बात करें राघव की एक्टिंग की तो राघव ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत साल 2014 में “सोनाली केबल” फिल्म से की  थी।

राघव जोयल टीवी शो और फिल्में

राघव बताते हैं कि वे सिर्फ यहीं सोच कर आए थे कि उनको डांसर बनना है पर फिर डांसर और कोरियोग्राफर बनने के बाद उन्हें होस्टिंग करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को भी हाथ से जाने नहीं दिया राघव ने “डांस दीवाने” और “डांस प्लस” जैसे डांसिंग शो को भी होस्ट किया।

बात करे राघव की फिल्म के बारे में तो राघव की 2014 में “सोनाली केबल” फिल्म आई जिसमें रिया चक्रवर्ती और अली फजल इनके साथ थीं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली,इसके बाद 2015 में आई फिल्म “एबीसीडी” एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई जिसमें राघव ने श्रद्धा कपूर, वरुन धवन, प्रभु देवा जैसे सुपर स्टार्स के साथ काम किया।


2018 में राघव जोयाल ने फिल्म “नवाबजादे”,2020 में “स्ट्रीट डांसर 3” में  भी काम किया पर दुर्भाग्य से ये फिल्म फ्लॉप रही।वहीं 2020 में आई फिल्म “बहुत हुआ सम्मान” एक हिट फिल्म साबित हुई जिसमें राघव जोयाल भी नजर आए।


यहीं नहीं राघव जोयल सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में सलमान खान के भाई का किरदार निभाते नजर आये और वहीं 2024 में राघव “किल” फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आए जहां राघव एक विलेन का किरदार निभाते हुए देखे जिसे दरशको ने खूब पसंद किया।

राघव जोयल के साथ शहनाज़ गिल और शक्ति मोहन का रिश्ता

दोस्तो आपको बता दे राघव का नाम काफी समय से शक्ति मोहन के साथ जोड़ा  जाता दिखा है,कभी ये सुनने में आता था कि ये दोनों रिश्ते में हैं तो कभी ये बताया जाता है कि इनकी जोड़ी अच्छी लगती है।पर जब इस बारे में राघव और शक्ति से बात हुयी तो दोनों ने बोला कि वे बस अच्छे दोस्त हैं बल्की शक्ति ने तो ये तक कहा कि वे राघव को अपने भाई जैसा मानती हैं।

वहीं किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग के समय राघव शेहनाज गिल के साथ काफी ज्यादा नजर आ रहे थे,फिल्म में राघव ने शहनाज़ के प्रेमी का किरदार निभाया था तो बोला गया कि राघव और शेहनाज डेट कर रहे हैं पर जब इस बारे में एक इंटरव्यू में राघव से पूछा गया की शहनाज़ क्या उनका परिवार है तो राघव ने कहा मेरा परिवार देहरादून में है शहनाज़ केवल मेरी अच्छी दोस्त है।

गोविंदा की गरीबी का कारण क्या है। क्यों नही मिल रही बड़ी फिल्मे

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment