कोरियन सिनेमा में एक नया आयाम हासिल करने के लिए 12 एपिसोड वाली एल नई सीरीज दर्शकों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है।अभी इस शो की कास्ट कन्फर्म कर दी गयी है जिसमें आपको मुख्य भूमिका निभाते हुए अहं हयो सेप और चाए वॉन बिन जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे।अगर आप भी कोरियन लैंग्वेज में बने रोम कॉम के दीवाने है तो आने वाले साल में आपको एक बेहतरीन शो देखने को मिलेगा।आइये जानते है क्या होगी इस शो की कहानी।
इट्स सोल्ड आउट अगेन टुडे स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत एक कपल के साथ होती है जिसमें से एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स कम्पनी चला रहा होता है। यह दोनों मिलकर अपने काम को बहुत ही दिलो जान से करते हैं जिसमें अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे होते हैं लेकिन फिर भी यह लोग अपने काम के प्रति कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पजेसिव होते हैं जिसकी वजह से पूरी कोशिश करने के बाद भी उनके दिल में यह बात घर कर जाती है कि कहीं ना कहीं कोई कमी रह रही है। दरअसल जिस कंपनी को मैथ्यू चला रहा हैं वह एकमात्र चमत्कारी गुणो वाला सौंदर्य प्रसाधन बनाती है।

क्या मैथ्यू और डैम ये जिन अनिद्रा को भगा पाएंगे?
शो मे मुख्य भूमिका निभाते हुए एक कपल के रूप में आपको मैथ्यू और डैम ये जिन देखने को मिलेंगे जिसमें से मैथ्यू अपने ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी को चला रहा होता है जबकि डैम ये जिन एक बेहतरीन होम शॉपिंग होस्ट है जो प्रोडक्ट की होम डिलीवरी का काम कराती हैं। क्या इन दोनों की अनिद्रा की परेशानी दूर होगी जो इनकी कड़ी मेहनत और काम के प्रति प्यार की वजह से पैदा हुई है।दोनों अपने अपने काम को करते हुए अनिद्रा की बीमारी से ग्रस्त हो गए है। क्या उनकी ये बीमारी दूर होगी यह सब जानने के लिए आपको इस आने वाले शो को देखना होगा।
रिलीज इनफॉरमेशन:
अभी यह शो अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में है जिसमें कास्ट को फाइनल कर दिया गया है।इनफार्मेशन के अकॉर्डिंग ये कोरियन शो जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है आपको आने वाले नए साल में 2026 तक देखने को मिल जायेगा।
READ MORE











