Kleo Season 2 Review HINDI

Kleo Season 2 Review HINDI

Kleo Season 2 Review HINDI:Kleo के सीजन टू को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर अपने इसका सीजन वन देखा होगा तो एक बात जान ले के सीजन टू सीजन वन की कहानी के बाद से ही शुरू किया गया है। इस सीरीज का सीजन वन दर्शको ने बहुत पसंद किया था अगर अपने इस सीरीज का सीजन वन नहीं देखा है तो आज ही देख लें।

ये सीरीज स्पाई थ्रलर और रिवेंज इन तीनो का एक अचूक मिश्रण है। सीजन 2 सीजन वन की तरह ही एक एंटेरटेनिंग सीजन है। इस सीजन में हमें Kleo के करेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताया गया है बहुत सी ऐसी बाते हमें Kleo के बारे में पता लगती है जो हमें Kleo के और भी करीब कर देती है।सीजन टू में हमें Kleo और स्वान की कमेस्ट्री भी देखने को मिलती है।

Kleo Season 2 Review HINDI

शो में हमें कॉमेडी और हियूमर भी देखने को मिलता है एक्शन उतना ही है जितना की हमें इसके सीजन वन में देखने को मिला था। शो की कहानी में इस बार बहुत से ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है। इसकी कहानी आप को बांध कर रखती है और फिल्म खत्म होने तक हिलने नहीं देती। बात करे सभी एक्टर की परफॉर्मेन्स की सनमाटोग्राफी प्रोडक्शन वर्क सब कुछ डिसेंट है।


अगर आप एक अच्छा शो देखने के शौक़ीन है तो इस शो को बिलकुल भी मिस न करें।

हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार मिलते है

18 साल की उम्र में छोड़ा घर किल फिल्म के अक्षय का टीवी  स्टार्स से बॉलीवुड तक आने का सफर।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment