ऐसा शो जिसे अगर एक बार देख लिया तो फिर कभी नहीं फंसेंगे प्रॉपर्टी स्कैमर्स के जाल में

एक जेपेनीज सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गयी है जिसका नाम है टोक्यो स्विंडलर्स, आपको बता दें स्विंडलर्स का मतलब माफिया होता है और इस सीरीज की कहानी टोक्यो के बड़े बड़े भू माफियाओं पर बनी है, यही वजह है इस सीरीज का नाम टोक्यो स्विंडलर्स रखा गया है।आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इस सीरीज का रिव्यु लेकर आये है कि नेटफ्लिक्स का ये शो कैसा है क्या इसकी कहानी है कौन कौन से जापानी कलाकार आपको इसमें मिलेंगे और आपको ये शो क्यों देखना चाहिए।

इस शो को पूरा देखने के लिए आपको अपना कीमती समय निकाल कर लगभग पैतालिस मिनट के सात एपिसोड देखने होंगे और जापान के भू माफियाओं की पूरी हिस्ट्री आपके नॉलेज में आजाएगी। शो को देखने के लिए लैंग्वेज के बारे में जादा सोचने की ज़रूरत नहीं है ये आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जायेगा।लेकिन हाँ अगर आप अपनी फैमिली के साथ देखना चाहते है इसे फैमिली फ्रेंडली शो समझ कर तो आपको एक बार नहीं बल्कि कई बार सोचना होगा इस शो में आपको बहुत सारे क्रूरता से भरे हुए मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करते हुए कई सारे एडल्ट सीन्स दिखाए गए है जिसे आप फैमिली के साथ देखने में बिलकुल भी सहज नहीं महसूस करेंगे।

क्या है शो की कहानी???

शो की कहानी की अगर बात करें तो इसमें टोक्यो के लैंड स्विंडलर्स की कहानी आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।भारत की ही तरह जापान में भी कुछ बड़े बड़े लैंड माफिया होते है जो बड़ी बड़ी किसी और की जमीनों को या फिर कह सकते है कि विवादित जमीनों का सौदा करते है और उसके बदले में बड़े बिजनेसमैन जो रियल स्टेट से जुड़े होते है अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते है।

बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है जो आपको लास्ट तक पूरा शो देखने के लिए बैठने पर मजबूर कर देगी। साथ ही अगर बात करें तो कहानी नॉलेज गेनर भी है जो आपको जापान की रियलिटी से भी रूबरू कराने वाली है।ऐसे बड़े बड़े फ़्रॉडस को कैसे ये माफिया अनजाम देते है, कैसे फेक पेपर्स तैयार करते है ये सब जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स के इस शो को एक बार ज़रूर एन्जॉय करना चाहिए अगर आप एक अच्छा शो दिल्ली कर अपना टाइम पास करना चाहते है।


साथ ही साथ फिल्म के मेन हीरो की भी एक अलग इंट्रेस्टिंग कहानी दिखाई गयी है जो अपने साथ हुए फ्रॉड का बदला लेना चाहता है। हीरो के साथ क्या फ्रॉड हुआ है और कैसे वो अपने बदले को पूरा करेगा ये सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा।इस शो को आप बहुत अच्छा नहीं तो बोर करने वाला भी नहीं कह सकते है। अच्छा शो है एक बार आपको इस शो को देखना हम अपने आर्टिकल में रिकमेंड करेंगे ताकि आगे कभी भी आप किसी तरह के ज़मीनी स्कैम में फंसने से बचे रहे।


अगर आप चोरी चकारी स्कैम और माफियाओं से जुड़ी कहानी में इंट्रेस्टेड है तो इस शो को एन्जॉय कर सकते है जिसे मेरी तरफ से दस में से सात स्टार्स की रेटिंग दी जाती है जो कहानी की वजह से वरना आप फिल्म में खुद को किसी करैक्टर से रिलेट नहीं कर पाएंगे बस कहानी अच्छी है नॉलेज देने वाली तरह तरह के हो रहे स्कैम से बचने वाली।

बरबादी के कगार पर पहुंचे खतरो के खिलाड़ी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts