Rotten Legacy Review hindi:कैंसर को हराने के बाद क्या अपने ही बच्चों से जीत पाएगा एक पिता? जाने इस शो में एडल्ट कंटेंट के साथ

Rotten Legacy Review hindi

16 मई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक सीरीज रिलीज की गई है जो हिंदी डब्ड में भी अवेलेबल है और साथ ही ये सीरीज इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देखने को मिल जाएगी। शो के टोटल 8 एपिसोड है जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट के आसपास की है। आईए जानते हैं कैसी है इस फैमिली ड्रामा शो की स्टोरी क्या यह शो आपका का कीमती समय डिजर्व करता है।

रॉटेन लेगेसी स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत होती है फैड्रिक नाम के एक मीडिया पर्सनालिटी के साथ जिसे पूरे 2 साल तक हेल्थ इश्यू के चलते अस्पताल में एडमिट रहना पड़ता था। आपको बता दे कि उसे पेनक्रिएटिक कैंसर हो गया था जिसकी वजह से वह पूरे 2 साल तक अस्पताल में एडमिट रहता हैं ।

इस पूरे ड्यूरेशन में उसके बच्चे ने इस मीडिया आर्गेनाइजेशन को नई दिशा देने का काम किया था। शो की कहानी फेड्रिक नाम के जिस मुख्य कलाकार के चारों ओर घूमती है उसके चार बच्चे होते हैं जिनमें से दो अपने पिता की आर्गेनाइजेशन में ही काम करते हैं लेकिन जब वो अस्पताल से वापस आता है

तो ऑर्गेनाइजेशन में काम कर रहे हैं दोनों बच्चों के प्रति सख्त कदम उठाता है क्योंकि उसके बच्चों के काम करने का तरीका पूरी तरह से इलीगल होता है। कई तरह के फ्रॉड जैसे कंजरवेटिव प्रोजेक्ट के फंड चूराना और तरह-तरह के गलत कामों को करना।

Rotten Legacy Review Hindi

pic credit x

इस आर्गेनाइजेशन की कहानी के साथ-साथ दिखाए गए चारों बच्चों की अपनी अपनी पर्सनल स्टोरी भी दिखाई जाती है की कैसे यह लोग अपने जीवन में स्ट्रगल कर रहे हैं और एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं। इनकी दोनों बेटियां एक लड़के को लेकर एक दूसरे की दुश्मन बनी हुई है।

एक ही लड़के से दोनों अफेयर करना चाहती हैं। कैसे कहानी सुधरेगी, क्या फैड्रिको अपने भटके हुए बच्चों को सीधी राह पर ला पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक डिसेंट सी कहानी के साथ इस शो को बनाया गया हैं जिसने एक पिता के बिगड़े हुए बच्चे दिखाए गए हैं और उसके अकॉर्डिंग डायलॉग भी डालेंगे हैं जो सुनने में आपको थोड़े से इरिटेटिंग लगेंगे। उसके साथ ही बात करें अगर स्क्रीन प्ले की तो कहानी स्लो पेस में आगे बढ़ती हैं जो आपको बोरिंग फील भी कराती है।

कहानी मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर आगे बढ़ती है जिसमें पहले है फैमिली प्रॉब्लम दूसरा है बिजनेस प्रोबलम और तीसरा है रिलेशनशिप प्रॉब्लम। फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है जिसमें सभी एक्टर्स ने एक्टिंग भी अच्छी की है।

Rotten Legacy Review Hindi

pic credit x

क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?

शो की कहानी पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली है लेकिन जिस तरह से मेकर से इसे एग्जीक्यूट किया है इसमें इतने सारे एडल्ट कंटेंट को ऐड कर दिया है कि यह बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली शो नहीं रह जाता है।

अगर इसके फैमिली प्रॉब्लम और बिजनेस प्रोबलम वाले टॉपिक को देखा जाए तो यह एक अच्छा शो बन सकता था लेकिन इसमें तीसरे टॉपिक का जोड़ना जो रिलेशनशिप प्रॉब्लम को दर्शाता है शो को पूरी तरह से वल्गैरिटी की तरफ ले जाता है।

निष्कर्ष: यह शो आप को बहुत पसंद आएगा अगर आप एडल्ट कंटेंट देखना चाहते हैं तो लेकिन अगर एक अच्छी कहानी फैमिली ड्रामा के साथ देखना चाहते हैं तो इस शो से आपके हाथ सिर्फ निराशा ही आएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग की जाती है।

video credit netflix

read more

Dhamaal 4:अजय देवगन की टोली कॉमेडी का तड़का लेकर ईद पर मचाएगी धूम, सामने आई रिलीज डेट

Hai Junoon Jio Hotstar Review hindi:दो ग्रुप, एक ट्रॉफी, किसके नाम होगी यह ट्रॉफी, देखिए जूनून भरी आमने-सामने की टक्कर

सैफ अली खान रानी मुखर्जी एक बार फिर से दिखेंगे सिनेमाघर में एक साथ

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now