Deepak Chaurasia:बिगबॉस ओटीटी का सीज़न 3 आ चूका है और लगभग एक महीना पूरा हो गया है ,जैसा की आप जानते ही होंगे की बिगबॉस के घर वालो का सफर काफी अलग होता है हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया जाता है और इसके लिए हर हफ्ते नॉमिनेशन प्रिक्रिया होती है। पिछले हफ्ते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में रहने वाली वाढा पाव गर्ल चन्द्रिका को घर से बेघर कर दिया गया ,और इस हफ्ते वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया का बिगबॉस का सफर ख़त्म हो गया।
बिगबॉस के घर में दीपक जितने दिन भी रहे काफी अच्छे से खेले घर के सभी कंटेस्टेंट से दीपक चौरसिया का अच्छा बांड रहा और इनके घर में झगड़े भी कम हुए। हाल ही में बिगबॉस के घर में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख आये दीपक की पुरे घर में केवल अदनान से कहा सुनी हुई थी। फिलहाल आज वह बिगबॉस हाउस का हिस्सा नहीं है।
बिगबॉस हाउस से निकलने के बाद दीपक ने एक इंटरव्यू में घर वालो को लेकर काफी कुछ बाते की साथ ही अपने एविक्शन के बारे में भी बात की। दीपक ने बताया की मैंने जितना भी समय उस घर में बिताया बहोत अच्छे से बीते रणवीर द्वारा दीपक को नॉमिनेट करने पर भी दीपक ने कहा की उन्हें किसी घर वाले से कोई शिकायत नहीं 4 नहीं तो 6 हफ्तों के बाद कभी न कभी तो बाहर आना ही था साथ ही अदनान के बारे में जब उनसे पुछा गया तो उन्होंने कहा की वह अदनान को इस लायक नहीं समझते की उनके बारे में कुछ बात करे।
जैसा की हमने देखा ही था की दीपक चौरसिया का शिवानी के साथ अच्छा बांड था तो जब उनसे शिवानी को मिले बदतमीज़ी के टैग के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा की कहीं न कहीं यह सच है की मई शिवानी के लिए पार्शल था ,क्यूंकि शिवानी जिस बैकग्राउंड से आयी है तो 32 साल पहले मै भी एक गावं से दिल्ली आया था इसीलिए मई शिवानी से रिलेट कर प् रहा था और जहाँ भी शिवानी को ज़रूरत हुई मैंने उनके लिए स्टैंड लिया
जब उनसे घर के कंटस्टेंट को एक लाइन में एक्सप्लेन करने को कहा गया तो उन्होंने सना मकबूल के लिए बोला हंटरवाली ,विशाल पांडेय के लिए चतुर छोकरा ,लवकेश के लिए लाइन थी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ,अरमान मालिक के लिए बोला जो खाये वो पछताए जो न खाये वो भी पछताए ,नेज़ी को रैप का मास्टर बताया और शिवानी कुमारी को नादाँ छोकरी बताया।जब दीपक से पूछा गया की टॉप फाइव में कौन कंटेस्टंट आने वाले है तो उन्होंने बोला की सभी कंटेस्टेंट अच्छा खेल रहे है सभी कंटेस्टेंट फिनाले में पोहोचने के लायक है जिसकी किस्मत अच्छी होगी और जो आखिर में अच्छा खेलेगा वही फिनाले में पोहचेगा।
जमीनी स्कैम से बचना है तो ये फिल्म जरूर देखे,Tokyo Swindlers Review netflix