Bhojpuri Godfather: अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अखिलेश कश्यप द्वारा लिखा गया गाना “बिगड़ जई का” रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने का म्यूज़िक मास्टर प्रिंस ने दिया है। अखिलेश कश्यप ने अपना पूरा ज़ोर लगाया है गाने को हिट करने के लिए। इस गाने के रिलीज़ होते ही मात्र 59 मिनट में 12,000 लाइक्स इसे मिले हैं। जिस तरह से इस गाने की हाइप क्रिएट की जा रही थी काफी दिनों पहले से उस तरह का रिस्पॉन्स इस गाने को मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
खेसारी लाल न्यू फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर हुआ रिलीज़
आखिरकार खेसारी लाल की फिल्म “गॉडफादर” का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। गॉडफादर के पोस्टर रिलीज़ के समय इसके ट्रेलर रिलीज़ की किसी भी तरह की डेट नहीं बताई गई थी कि ट्रेलर कब तक रिलीज़ किया जाएगा। पर आज फिल्म के मेकर्स ने अचानक से ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया।

अचानक से रिलीज़ किए जाने का असर ट्रेलर पर देखने को मिल रहा है जहाँ इसने रिलीज़ के 2 घंटे में सिर्फ 11,000 लाइक्स प्राप्त किए हैं। खेसारी लाल यादव की फिल्म के लिए यह लाइक्स बहुत कम हैं। ट्रेलर काफी शानदार हैजिसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है।
यहाँ कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, सब कुछ मास मसाला फुल-ऑन एक्शन फिल्म की तरह ही देखने को मिल रहा है। गॉडफादर के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि खेसारी लाल एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और इस कॉलेज में हर स्टेट के लोग पढ़ने आते हैं।
इसी कॉलेज में खेसारी लाल को एक साउथ इंडियन लड़की से प्यार हो जाता है। यह दोनों शादी कर लेते हैं, पर बच्चा नहीं चाहते। आगे कहानी में खेसारी लाल यादव का बुढ़ापा दिखाया गया है जहाँ इनके बच्चे इनको छोड़कर चले गए हैं। खेसारी लाल यादव यहाँ पर डबल रोल में दिखाई देंगे।
इस ट्रेलर में VFX, फिल्म की एडिटिंग और डबिंग तीनों ही चीज़ें निराशाजनक हैं। मतलब कि फिल्म का कंटेंट तो स्ट्रॉन्ग है पर इसकी प्रेजेंटेशन बहुत कमज़ोर दिखाई पड़ रही है। ट्रेलर देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि यह जल्दबाज़ी में बनाई गई फिल्म है। गॉडफादर की रिलीज़िंग के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
हो सकता है कि यह मई के आखिरी तक हमें देखने को मिल जाए। मई में अगर रिलीज़ नहीं होती है तो जून में आधिकारिक तौर पर इसे रिलीज़ किया जाना है। जैसे ही गॉडफादर की रिलीज़िंग डेट आती है हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे।
READ MORE