Bhool Chook Maaf Ott Release Date: भूल चूक माफ अब नहीं आएगी थियेटर्स में।

by Anam
Bhool chook maaf ott release date

Bhool chook maaf ott release date: मैडोक्स फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘भूल चूक माफ‘ आज कल काफी चर्चाओं में बनी हुई थी फिल्म को 9 में 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था। पर हाल ही में फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी।अब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर दिखेंगे।

भूल चूक माफ की रिलीज को लेकर आया बड़ा बदलाव:

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जो कि 9 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार थी।पर मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।फिल्म अब सिनेमाघर में रिलीज होने की बजाए ओटीटी पर रिलीज की जाएगी साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कड़ी सुरक्षा की जा रही है और जो गंभीर माहौल चल रहा है उसको देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को दर्शकों के घरों तक लाने का फैसला किया है।उन्होंने कहा कि “हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है जय हिंद”। मेकर्स के इस फैसले की दर्शक सरहाना कर रहे हैं।

कब और कहां देखने को मिलेगी फिल्म:

जहां भूल चूक माफ का सिनेमाघरों में रिलीज करना कैंसिल किया गया है वहीं फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हुआ है।अब दर्शकों को थोड़ा इंतेज़ार के बाद यह फिल्म 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।मेकर्स ने पोस्ट के जरिए दर्शकों तक यह सूचना पहुंचाई साथ ही पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा
“राष्ट्र की भावना पहले, 16 मई को प्राइमवीडियो पर सीधे देखें भूल चूक माफ़”।

Untitled Design 7

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:

दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे फिल्म रिलीज होने में केवल एक दिन रह गया था अब एंड मोमेंट पर मेकर्स द्वारा लिया गया यह कदम थोड़ा शॉकिंग तो था पर सोशल मीडिया की तरफ से मेकर्स को इस फैसले पर समर्थन मिल रहा है।एक यूजर ने लिखा “यह फैसला वाकई तारीफ के लायक है जो मेकर्स ने पहले दर्शकों की सुरक्षा के बारे में सोचा”।

READ MORE

Param Sundri And Thama Teaser: भूल चूक माफ के साथ दिखेगी परम सुंदरी और थामा की झलक।

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts