Bhool chook maaf ott release date: मैडोक्स फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘भूल चूक माफ‘ आज कल काफी चर्चाओं में बनी हुई थी फिल्म को 9 में 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था। पर हाल ही में फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाएगी।अब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे ओटीटी पर दिखेंगे।
भूल चूक माफ की रिलीज को लेकर आया बड़ा बदलाव:
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ जो कि 9 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने के लिए तैयार थी।पर मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।फिल्म अब सिनेमाघर में रिलीज होने की बजाए ओटीटी पर रिलीज की जाएगी साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव किया गया है।
The spirit of the nation comes first! 🇮🇳
— Maddockfilms (@MaddockFilms) May 8, 2025
Watch Bhool Chuk Maaf directly on @PrimeVideoIN, May 16 #BhoolChukMaafOnPrime pic.twitter.com/xfSjoFpVhy
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में कड़ी सुरक्षा की जा रही है और जो गंभीर माहौल चल रहा है उसको देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को दर्शकों के घरों तक लाने का फैसला किया है।उन्होंने कहा कि “हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है जय हिंद”। मेकर्स के इस फैसले की दर्शक सरहाना कर रहे हैं।
कब और कहां देखने को मिलेगी फिल्म:
जहां भूल चूक माफ का सिनेमाघरों में रिलीज करना कैंसिल किया गया है वहीं फिल्म की रिलीज डेट में भी बदलाव हुआ है।अब दर्शकों को थोड़ा इंतेज़ार के बाद यह फिल्म 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।मेकर्स ने पोस्ट के जरिए दर्शकों तक यह सूचना पहुंचाई साथ ही पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा
“राष्ट्र की भावना पहले, 16 मई को प्राइमवीडियो पर सीधे देखें भूल चूक माफ़”।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे फिल्म रिलीज होने में केवल एक दिन रह गया था अब एंड मोमेंट पर मेकर्स द्वारा लिया गया यह कदम थोड़ा शॉकिंग तो था पर सोशल मीडिया की तरफ से मेकर्स को इस फैसले पर समर्थन मिल रहा है।एक यूजर ने लिखा “यह फैसला वाकई तारीफ के लायक है जो मेकर्स ने पहले दर्शकों की सुरक्षा के बारे में सोचा”।
READ MORE
Param Sundri And Thama Teaser: भूल चूक माफ के साथ दिखेगी परम सुंदरी और थामा की झलक।
आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।