Last bullet review hindi:लॉस्ट बुलेट फ्रेंचाइजी का फाइनल पार्ट लास्ट बुलेट, क्राइम एक्शन थ्रिलर लवर्स के लिए

Last bullet review hindi

लॉस्ट बुलेट फ्रेंचाइजी की लास्ट इंस्टॉलमेंट, लास्ट बुलेट नाम की एक्शन क्राइम थ्रिलर से भरपूर फ्रेंच लैंग्वेज में बनी फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी लैंग्वेज के साथ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 51 मिनट का है।

अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको इसके पहले रिलीज हो चुके 2 पार्ट्स को देखना जरूरी हो जाता है क्योंकि तीनों पार्ट्स की कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई है।

लेकिन थोड़ा बहुत एक्सप्लैनेशन पिछली कहानियों का इस पार्ट में भी देखने को मिलेगा तो अगर आप काम चला सकते हैं तो डायरेक्ट इस पार्ट को भी देख सकते हैं।आइए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और किस ऑडियंस के लिए इसे बनाया गया है।

लास्ट बुलेट स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत अरेस्की (निकोलस दुआवशेल) के साथ होती है जो 2 साल पहले अपने शहर से किसी वजह से भागा हुआ है जबकि वह खुद एक पुलिस ऑफिसर था लेकिन अब खुद इसके पीछे कई तरह के गैंगस्टर और पुलिस ऑफिसर भी पड़े हुए हैं।

तभी आपको लिनो (अल्बन लेनोयर) के बारे में पता चलता है जो पहले तो अरेस्की का अच्छा दोस्त होता है लेकिन दोनों के बीच सब कुछ ऐसा हो गया है

कि दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। इसके साथ ही अलेक्जेंडर रेज (जेरार्ड लानविन) नाम का एक और कैरेक्टर आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा जिसके साथ कहानी आगे बढ़ती हुई देखने को मिलती है क्योंकि वो एक नारको चीफ बनने की कोशिश करता है जिसकी वजह से ये सब हो रहा होता है।क्या पुलिस, लिनो और बहुत सारे गैंगस्टर मिलकर अरेस्की को पकड़ पाएंगे या नहीं, ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसा है प्रोडक्शन:

जिस तरह फिल्म में कार रेसिंग, एक्शन और थ्रिलिंग सीन्स को दिखाया गया है, आपका इंटरेस्ट पूरी तरह से होल्ड करने में कामयाब रहती है ये फिल्म। फिल्म की स्टोरीलाइन बहुत ज्यादा यूनिक नहीं है। कुछ भी नया देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जो है उसका एग्जीक्यूशन एक्शन क्राइम थ्रिलिंग जॉनर में अच्छा किया गया है। अगर आपने इसके पहले दो पार्ट देखे हुए हैं तो आपको पूरा मजा देगी।

निष्कर्ष:

अगर आप एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं और उसके साथ ही एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और ब्रूटैलिटी से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आप एक बार जरूर ट्राय कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ नहीं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Pyar Paisa Profit Review hindi:एमएक्स प्लेयर की एक और दम दार फिल्म

क्या सच में अक्षय कुमार बनाने जा रहे है ऑप्रेशन सिंदूर ?

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”

7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts