खेसारी लाल और डिम्पल सिंह के बीच हुआ जबरदस्त डांस मुकाबला बीच में आयी 15 साल की काजल हुआ हंगामा

Kolkatawa ki laiki Khesari Lal and Dimple Singh stage show

Kolkatawa ki laiki Khesari Lal and Dimple Singh stage show:आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर कलकतवा के लईकी गाने को रिलीज कर दिया गया है। पर अब देख रहे हैं तो आदिशक्ति फिल्म्स पर ओरिजिनल गाने को हटा दिया गया है।

लाखों में व्यूज आने के बाद आखिर इस गाने को हटा कर दोबारा से क्यों डाला गया है अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है। देसी लाल खेसारी के इस गाने को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अब यह गाना डीजे पर भी खूब सुनाई देने लगा है। वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ शिवानी सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है।

जिसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा था कि यह वीडियो 10 मिलियन तक पहुंच जाएगा। पर अचानक से वीडियो डिलीट करके दोबारा से डालने की वजह से अब इतनी जल्दी व्यूज मिलना पॉसिबल नहीं होगा। इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने गाया है।

video credit Aadishakti Bhojpuri

आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर ही एक और वीडियो डाला गया है, जिसमें स्टेज परफॉर्म करते हुए खेसारी लाल के साथ डिम्पल सिंह नजर आ रही हैं। इन दोनों ने जमकर स्टेज पर डांस किया। जाने कौन सी टॉनिक यह दोनों पीते हैं, जो इतनी एनर्जी के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि कलकतवा के लईकी वीडियो को देखकर पवन सिंह डिप्रेशन में आया, तो इसका जिम्मेदार खेसारी भैया होंगे।

वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है कि मैं हैदराबाद से हूं, मुझे भोजपुरी गाना समझ में नहीं आता, फिर भी बार-बार सुन रहा हूं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि भोजपुरी गानों और पवन सिंह का क्या स्वैग है।

स्टेज पर चढ़ी 15 साल की लड़की खेसारी संग डांस करने के लिए

Kolkatawa Ki Laiki Khesari Lal And Dimple Singh Stage Show

pic credit Aadishakti Bhojpuri

इसी स्टेज प्रोग्राम के दौरान एक लड़की स्टेज पर आकर खेसारी लाल से लड़ाई करने लगी। वह बोली कि मुझे अभी आपके साथ नाचना है। काजल नाम की इस लड़की से खेसारी ने कहा, आप ऐसे कहोगी तो कोई आपके साथ काम नहीं करेगा। बेटा, जिंदगी में इंतजार करना सीखो। जल्दी का काम होता है शैतान का। अगर जिंदगी में इंतजार करना सीख गयी, तो बहुत आगे निकलोगी। देखें वीडियो, बाद में क्या हुआ।

READ MORE

खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी की ‘अग्नि परीक्षा’ जाने कब होगी रिलीज़ क्या ये एक्शन रोमांटिक ड्रामा जो एनिमल मार्को जैसी फिल्म को देगी टक्कर

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts