पूरी दुनिया के सारे मर्द मर गए बची है सिर्फ फीमेल जानने के लिए देखे ये फिल्म,Why the Last Man Series

by Anam
Why the Last Man Series

Why the Last Man Series:वाई दा लास्ट मैन सीरीज़ एक अनोखी कहानी के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार और हुल्लू प्लेटफार्म पर दिखाई गयी है ,यह एक इंग्लिश सीरीज़ है और सैड न्यूज़ यह है की जो भी दर्शक इसे हिंदी में देखना चाहते है वह इस सीरीज़ का लुत्फ़ नहीं उठा सकते क्यूंकि वाई दा लास्ट मैन सीरीज़ डिज्नी प्लस हॉटस्टार और हुल्लू प्लेटफार्म पर इंग्लिश में रिलीज़ की गयी है। इस सीरीज़ की स्टोरी वाई दा लास्ट मैन नाम के एक कॉमिक से ली गई गई है ,इस सीरीज़ को फेमस प्रोडूसर एना बब्बन नेली रिड ने प्रोडूस किया है बात करे सीरीज़ के एपिसोड्स की तो 6 एपिसोड में यह पूरी सीरीज़ खत्म हो जाती है।

अब बात करे फिल्म की स्टोरी की तो यह बाकि सीरीज़ से थोड़ा हटके है ,इस सीरीज़ में एक पोस्ट ोप्पोलेक्स दुनिया जहाँ पर एक गंभीर बीमारी फ़ैल गयी है और काफी कोशिशों के बावजूद लोग इस बीमारी से बच नहीं पा रहे और धीरे धीरे सब मरने लगते है। यह बीमारी केवल इंसानो को ही नहीं मार रही बल्कि इस बीमारी की चपेट में जानवर भी आ रहे है और सभी लोग मर रहे है इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम यूरिक है वह इस बीमारी से अभी बचा हुआ। यूरिक के साथ उसका पेट मंकी भी है अब यह दोनों किस तरह से इस माहौल में सर्वाइव करते है यह देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा और यह सब देखने के लिए आपको वाई दा लास्ट मैन सीरीज़ देखना होगी।

बात करे सीरीज़ के कास्ट की तो सभी ने अपना काम अच्छे से किया है पर खासतौर पर यूरिक ब्राउन के करैक्टर पर ज़ादा रौशनी डाली गयी है। यूरिक ब्राउन का रोल एक्टर बेन सचनेतजर निभाते नज़र आने वाले है। इनके अलावा अश्ली रोमन्स ने भी काफी बढ़िया काम किया है और यह आपको एजेंट 355 का रोल प्ले करते हुए दिखेंगे,बाकि करैक्टर भी ठीक ठाक रोल प्ले करते नज़र आ रहे है पर उनसे आप ज़ादा इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाएंगे तो कहीं न कहीं हम यह कह कह सकते है की कुछ करैक्टर काफी इंट्रेस्टिंग है तो वही कुछ से आप बहोत ज़ादा कनेक्ट नहीं हो पाएंगे।

वही स्टोरी के कांसेप्ट की बात करे तो यह काफी अलग और इंट्रस्टिंग है और अच्छे से फिल्माया गया है,स्टार्टिंग में कुछ सस्पेंस रखा गया है जिससे आपको आगे देखने की चाह बढ़ेगी और फिर धीरे धीरे स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग होती है तो हम यह कह सकते है की आप इस सीरीज़ को काफी एन्जॉय करने वाले है और अगर अभी तक अपने यह सीरीज़ नहीं देखी है तो अब जा कर  देखले।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

नेटफिलिक्स की इस एडल्ट फिल्म को मिस किया क्या

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment