Paro Arti Gulshan Viral Video: पारो आरती के साथ कौन है वायरल वीडियो में, जानें।

Paro Arti Gulshan Viral Video

Paro Arti Gulshan Viral Video: वर्तमान समय में जिस तरह से “पारो आरती वायरल एमएमएस वीडियो” भोजपुरी ऑडियंस के बीच चर्चा में है,वह काफी चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि कई लोगों का यह भी मानना है कि “पारो आरती गुलशन वायरल वीडियो” को लीक करने के पीछे खुद बिट्टू की गर्लफ्रेंड पारो आरती का ही हाथ है।

फिलहाल घटना की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है,पर सोर्सेज के मुताबिक भोजपुरी आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती के द्वारा इस वीडियो को लीक नहीं किया गया,बल्कि उनके एक्स यानी पुराने बॉयफ्रेंड बिट्टू इस वीडियो को वायरल करने के पीछे हैं। “पारो आरती का एमएमएस वीडियो” लीक होने के कुछ ही दिनों बाद उनके प्रेजेंट टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन द्वारा पारो आरती से शादी करने से इनकार कर दिया गया है जिसकी पुष्टि पारो आरती ने आधिकारिक तौर पर अपने एक इंटरव्यू के दौरान की।

Pic Credit: X

Pic credit: X

साथ ही उन्होंने बताया कि अब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड बिट्टू को ही मुझसे शादी करनी होगी। क्योंकि यह “वीडियो एमएमएस” लीक होने के बाद कोई भी मुझसे शादी नहीं करना चाहेगा। साथ ही “पारो आरती का लीक एमएमएस वीडियो” करने वाला उनका बॉयफ्रेंड बिट्टू यदि उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं होगा,

तो वे पुलिस और अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं,जिसकी चेतावनी पारो आरती काफी साफ अंदाज में दे चुकी हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आगे चलकर “पारो आरती एमएमएस वीडियो कांड” में बिट्टू द्वारा फंसाई गई पारो आरती किस तरह से अपना अगला कदम उठाती हैं।

पारो आरती गुलशन वायरल वीडियो:

पारो आरती के एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद कई दर्शकों को इस बात का भी भ्रम हो रहा है कि पारो आरती का वायरल वीडियो गुलशन के साथ शूट किया गया है। पारो के इस लीक एमएमएस वीडियो में गुलशन नहीं है,बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड गुड्डू दिखाई देते हैं और उनका हाथ इस वीडियो को लीक करने के पीछे है।

क्योंकि पारो का एक्स बॉयफ्रेंड बिट्टू नहीं चाहता था कि पारो आरती किसी और से शादी करें,यानी पारो के प्रेजेंट टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन से। जिसकी जलन के चलते बिट्टू ने पारो और अपने इस इंटिमेट वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया।

READ MORE

Arvind akela kallu ki wife kaun hai:जानिए किस गांव से ताल्लुक रखती है अरविन्द अकेला कल्लू की पत्नी

मई में यह भयंकर कोरियन शो होंगे रिलीज़

Paro Aarti Ka Viral Video Mms: पारो आरती का वायरल वीडियो लिंक शेयर करने वाले का हुआ खुलासा।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now