Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2025: खेसारी लाल का नया गाना यूट्यूब पर हुआ वायरल”

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2025

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन यानी खेसारी लाल का एक नया गाना जिसके बोल है शाम है धुवा धुवा यूट्यूब पर तीन मई को रिलीज़ हुआ इस गाने को रिलीज़ के 24 घंटो के अंदर 8.4 मिलियन बार देखा जा चुका है मतलब अगर इसे हिंदी में समझे तो यह आकड़ा बनता है तक़रीबन 84 लाख बार,

वही अगर इस गाने की लाइक की बात करें तो इसे 2 लाख 36 हज़ार लोगो ने लाइक किया है और अभी तक 36 हज़ार कमेंट किये जा चुके है अभी यह गाना यूट्यूब पर टी सीरीज हमार भोजपुरी पर उपलब्ध है। गाने को गाया है खेसारी लाल और सृष्टि भारती ने। गाने का निर्देशन लक्की विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है।

Pic Credit: Instagram

इस विडिओ में सब कुछ बढ़िया है बस गाने का थंबनेल को छोड़ कर थंबनेल को देख कर लगता है के ये गाना 2025 नहीं बल्कि सन 2000 में रिलीज़ किया गया है। इतना आउटडेटेड थंबनेल इससे अच्छा थंबनेल तो यूट्यूब के कंटेंट क्रिएटर बना लेते है,

खैर उसे इग्नोर करते है और आते है इस गाने पर तो यह गाना पूरी तरह से दर्शको को इंटरटेन करने में खरा उतरा है विडिओ में खेसारी लाल यादव के साथ परुल यादव नज़र आरही है। परुल यादव भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री सिंगर और मोडल है।

खेसारी लाल यादव परुल यादव इन दोनों की जोड़ी को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है शादी पार्टी डीजे में कल से ही यह गाना सुनाई देने लगा है जिस तरह से शाम है धुवा धुवा को पसंद किया जा रहा है इसे देख कर लग रहा है के जल्द ही इसके पचास मिलियन व्यू होते दिखाई देंगे अभी तक खेसारी लाल का सबसे ज्यादा गाना देखा गया है नथुनिया इस गाने को यूट्यूब पर 419 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुके है।

Video credit: T-Series Hamaar Bhojpuri

पवन सींग को दी पटखनी खेसारी लाल यादव ने

पवन सिंह का भी एक नया गाना धनिया में पनिया रिलीज़ हुआ जिस पर अभी तक सिर्फ और सिर्फ दो मिलियन के ही व्यू आये है पर अगर धनिया में पनिया गाने की तुलना शाम है धुवा धुवा से की जाए तो यह गाना इसके आगे पानी कम लग रहा है क्युकी खेसारी के इस गाने को पवन सिंह के गाने से कही ज्यादा व्यू मिले है।

Pic Credit: Instagram

शाम है धुवा धुवा ओरिजनल गाना अजय देवगन की फिल्म दिलजले से लिया गया है। पर अब ओरिजनल से ज्यादा भोजपुरी वर्जन लग रहा है गाना सुनकर कोई भी नाच देगा इसे इस तरह से पेश किया गया है। जिन लोगो को लगता है यह गाना चोरी कर के बनाया गया है तो यह चोरी नहीं बल्कि रीमेक किया गया है ओरिजनल दिलजले फिल्म के गाने का । इसके ओरिजनल गाने को यूट्यूब पर 60 मिलियन व्यू मिले है।

जिसे उदित नारायण और पूर्णिमा ने गाया था और लिरिक्स लिखे गए है जावेद अख्तर के द्वारा इस गाने में म्यूज़िक दिया था अनु मालिक ने। जब से खेसारी लाल यादव का यह गाना ट्रेडिंग में गया है तब से इसके ओरिजनल गाने को भी खूब देखा जाने लगा है जो यूट्यूब के टी सीरीज चैनल पर लोड है।

READ MORE

Arvind Akela Kallu Viral Video: अरविंद अकेला ‘कल्लू’ का एक बार फिर हुआ विडिओ वायरल

Black White And Grey Review: जाँच पड़ताल ऐसी जो आपके सिर को घुमा कर रख दे, वन टाइम मस्ट वॉच

खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?

कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को

Ajaz Khan Rape Case: हाउस अरेस्ट मामले के बाद रेप केस में फंसे एजाज़, काम के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts