भारतीय फिल्म एक्ट्रेस छाया कदम जिन्हें मुख्य रूप से मराठी और हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। न्यूड,लापता लेडीज,ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट, मडगांव एक्सप्रेस, सिस्टर मिडनाइट, रेडू और सैराट जैसी फिल्मों में इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने काम किया है जिसके बाद काफी फेम इस एक्ट्रेस को हासिल हुआ।
इनकी बेहतरीन एक्टिंग के लोग दीवाने है और लम्बी फैन फॉलोइंग भी है। फिल्म लापता लेडीज में मंजू बाई का किरदार निभाने के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिल गई थी जिसके बाद उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया था।
लेकिन फैंस की दिक्क़त तब बढ़ गयी जब इस एक्ट्रेस को वन विभाग ने अपनी रदार पर ले लिया।आइये जानते है क्या है पूरा मामला क्यों इस एक्ट्रेस पर वन विभाग कड़ी सख्ती के साथ पेश आरहा है।
जंगली जानवरों को खाने का है आरोप:
छाया कदम फिल्म इंडस्ट्री की वह एक्ट्रेस है जिन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने कई जंगली जानवरों का मीट खाया है जिसमें छोटा कस्तूरी हिरण, खरगोश साही, मॉनिटर लिज़ार्ड और जंगली सूअर जैसे जानवर का नाम भी शामिल है।जैसे ही ये मामला वन विभाग के संज्ञान में आया इसपर जाँच शुरू कर दी गयी है।
एक NGO के द्वारा की गयी कम्प्लेन:
छाया कदम के इस इंटरव्यू का हवाला देते हुए एक एनजीओ के द्वारा छाया कदम के खिलाफ वन विभाग में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि खुद छाया कदम ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने कई जंगली जानवरों का मीट खाया है जिनका भारतीय जंगल अधिनियम के तहत शिकारी या सेवन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और अगर कोई ऐसा करता है तो वह कानूनी तौर पर अपराधिक है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:
जैसे ही यह खबर लोगों के बीच फैली छाया कदम की इंटरव्यू वाली वीडियो लोगों के बीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। इस नामी एक्ट्रेस को चारों तरफ से लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही कंप्लेंट दर्ज की गई उसके तुरंत बाद से ही जांच में शुरू हो गई है
जिसके लिए एक स्पेशल टीम वन विभाग की तरफ से तैयार की गई है जो न सिर्फ छाया कम से पूछताछ करेगी बल्कि इस बात की जांच भी करेगी की यह जंगली जानवरों का मांस छाया कदम को कैसे मिला। मामले में जो भी दोषी निकलेंगे वह चाहे छाया कदम हो या फिर गैर कानूनी ढंग से जंगली जानवरों का मांस बेचने वाले लोग सब पर की कार्यवाई दी जाएगी।
READ MORE
House Arrest Ullu App: एजाज़ खान की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं।
The Bayou Review: एनाकोंडा जैसी एक और फिल्म प्राइम वीडियो पर हिंदी में
The bhootnii day 1 collection: संजय दत्त की द भूतनी नहीं डरा पाई,पहले ही दिन हुआ बुरा हाल