The Thieves watch free on youtube Review in hindi

The Thieves watch free on youtube Review in hindi

money heist जैसी फिल्मे देखना पसंद है तो आज ही फ्री में देख डालिये यूट्यूब पर The Thieves

The Thieves watch Review in hindi:द थीव्स वाच एक बहुत पुरानी कोरियन फिल्म है जो की आई थी 2012 में इस कोरियन फिल्म को अब हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है और फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है के आप इसे हिंदी डब्ड में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है। ये फिल्म बहुत बड़ी न होकर सिर्फ दो घंटो की है जिसे देखने के लिए आपको अपना बहुत टाइम नहीं देना होगा।

सबसे पहले बात करते है इसकी हिंदी डबिंग की तो वो बहुत अच्छे से की गयी है फिल्म में कही-कही पर एडल्ट भाषा का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही आपको इसमें कुछ किसिंग सीन भी देखने को मिलने वाले है। तब ये फिल्म एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म नहीं है।

आप इसे फैमिली के साथ न ही देखे तो अच्छा है। फिल्म की अगर कास्टिंग की बात की जाये तो इसकी कास्टिंग ही इस फिल्म को देखने का एक मात्र रीजन है क्युकी इसमें आपके सभी ड्रीम कास्ट आपको एक साथ देखने को मिलने वाले है।

2

इसमें आपको स्क्विड गेम के Lee Jung-jae देखने को मिलेंगे कुवीन आफ टीयर्स के Kim Soo-hyun भी फिल्म में नज़र आयेगे साथ आपको Jang Joon-nyeong भी देखने को मिलेंगे ऐसा लगता है के मानो आपके सभी फेवरेट कोरियन कलाकार एक साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे हो। फिल्म की कहानी की बात की जाये तो फिल्म में एक चोरो का ग्रुप दिखाया गया है जहा पर ये ग्रुप एक चोरी को अंजाम देने वाले होते है।

अब ये चोर कौन है कैसे आपस में मिलते है और कौन इनके अंदर का वो चोर होता है जो अपने ही ग्रुप को धोका देने लगता है। जिस चोरी को ये अंजाम देने वाले होते है उसका क्या असर होने वाला है इनकी ज़िंदगी पर इन सभी चीज़ो के उत्तर आपको इस फिल्म को देख कर मिलने वाले है फिल्म की अगर बात की जाये तो एक बार ये फिल्म देखी जा सकती है फिल्म थोड़ी पुरानी है इसलिए अब तक इससे कही अच्छी फिल्मे आ चुकी है पर फिर भी आप इसको ट्राय कर सकते है।

Untitled 3

अगर आप इस फिल्म को 2012 में देखते तो ये आपको मास्टर पीस लगती पर अब इसको देखने का एक ही रीजन है वो है इसकी स्टार कास्ट फिल्म थोड़ी-थोड़ी हमें चॉकलेट दस और काटे जैसी फिल्मो की याद दिलाती है। इस फिल्म के सभी एक्टरों ने बहुत बढ़िया काम किया है जिसे देख कर काफी मज़ा आता है। इसकी स्टोरी आपको थोड़ी देखी सी लगने वाली है पर फिल्म के स्टार कास्ट और इनकी कलाकारी आप को फिल्म से बांध कर रखती है।

फ़ीस फिल्म में आपको कॉमेडी एक्शन सीक्वेंस प्रोडक्शन वैलु सब कुछ डिसेंट देखने को मिलता है फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म के साथ ड्रामा भी देखने को मिलता है वो भी आपके फेवरेट कोरियन कलाकारों के साथ फ्री में इतना सब कुछ देखने को मिल रहा है यही क्या कम है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।

Sarfira Movie Review in hindi: ऐसा रिमेक जिसने फैन्स को सदमे में डाल दिया

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment