जीतू जोसेफ जैसे बेहतरीन डायरेक्टर जिनका नाम दृश्यम और दृश्यम 2 के साथ साथ नेरू और 12th मैन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है,और अब भर जल्द दृश्यम 3 भी रिलीज़ कर दी जाएगी। उन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्म कूमान जिसकी इनिशियल रिलीज 4 नवंबर 2022 में हो चुकी है,
इस मलयालम भाषा में बनी फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था जो अब खत्म हो चुका है। 7.3 स्टार की हाईएस्ट वेटिंग वाली इस फिल्म को 30 अप्रैल 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शक घर बैठे हिंदी लैंग्वेज के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
वैसे तो मलयालम फिल्में खुद ही अपने यूनिक स्टोरी लाइन और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं लेकिन उसके साथ जब डायरेक्शन जीतू जोसेफ जैसे डायरेक्टर ने दिया हो तो उस फिल्म का क्या ही कहना।
Video credit: ultra play
फिल्म में जिस तरह के थ्रिलिंग और मिस्टीरियस सीन दिखाए गए हैं ये फिल्म अपने आप में ही एक अनोखी फिल्म बन जाती है। इसका टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 33 मिनट का है जिसे देख कर आपको कहीं पर भी बोरियत फील नहीं होगी।ये फिल्म आपको पूरी तरह से इंगेज रखने का पावर रखती है। आइये जानते हैं कैसीह ये मलयालम फिल्म क्या हैं इसकी कहानी और कैसी हिंदी डबिंग इस फिल्म की की गयी है।
कूमन मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत सीपीओ गिरी से शुरू होती है जो केरल के एक छोटे से गाँव में रहता है।ये एक इंटेलिजेंट ऑफिसर है जो चुटकीयों में किसी भी केस को सॉल्व कर देता है लेकिन कहानी मे ट्विस्ट तब आता है जब इसके सामने एक ऐसा केस आता है जिसे सॉल्व करने में इसका दिमाग़ पूरी रह से घूम जाता है,
क्यूंकि एक के बाद एक मिस्टीरियस लाशों का मिलना और फिर उनकी जाँच करने में जिस तरह नए नए मोड आते रहते है उन्हें सॉल्व करने में इसका तेज़ दिमाग़ भी काम करना बंद कर देता है।
एक के बाद एक मिल रही लाशों के पीछे आखिर कौन है जो एक एक कर के सबको मार रहा है और कैसे गिरी शंकर (आसिफ अली) इस के को सुलझाएगा ये भी जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
यूनिक सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ बनी फिल्म:
अभी तक आपने कई फ़िल्में देखी होंगी जिसमें थ्रीलर और सस्पेंस का तगड़ा डोज़ मिला होगा लेकिन जिस तरह की मिस्ट्री इस फिल्म में दिखाई गयी है वो आपके लिए एक नया एक्सपीरियंस होने वाला है। लास्ट तक जिस तरह से रहस्य के पन्ने एक एक कर के खुलते है आप पहले से कुछ भी प्रेडिक्ट नहीं कर पाएंगे।
Hindi dub of Malayalam film #Kooman (2022) by #JeethuJoseph, ft. @actorasifali #RenjiPanicker #JaffarIdukki #Baiju #Baburaj #HannahRejiKoshy #JayanCherthala #PaulyValsan & #Meghanathan, now streaming on @ultraplayott.#ListinStephen @magicframes2011 @UltraMEPL pic.twitter.com/akkYv57bWd
— CinemaRare (@CinemaRareIN) April 30, 2025
कहानी शुरू से लेकर लास्ट तक सिर्फ एक ही मेन करैक्टर आसिफ अली के चारों ओर घूमती है जो आपका ध्यान इधर उधर नहीं भटकने देगी।एक्टिंग के मामले में वैसे भी आसिफ अली एक बेहतरीन एक्टर है जो हर रह के रोल को बखूबी से निभाते है और इनकी हर फिल्म हिट भी जाती है।
कम बजट लेकिन बेस्ट एग्जिक्यूशन:
जैसा कि आसिफ अली की ज़्यादातर फिल्मों के साथ होता है कि बहुत कम बजट में इन फिल्मों को बनाया जाता है लेकिन उसके बाद भी ये फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाती है उसके साथ ही अगर इनकी फिल्मों को थोड़े हाई बजट के साथ बनाया जाये तो ये फ़िल्में और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
कूमन हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ प्लेटफार्म:
मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को ओरिजिनल लैंग्वेज में तो पहले ही प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया था लेकिन हिंदी डब के साथ अब ये फिल्म 30 अप्रैल 2025 से अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफार्म पर अवेलेबल कर दी गयी है जिसे आप फैमिली के साथ देख सकते है।ये एक फैमिली फ्रेंन्ड्ली फिल्म है जिसमें कोई भी वलगेरिटी ऐड नहीं की गयी है।
निष्कर्ष:
अगर आपको भी दृश्यम जैसी फ़िल्में देखना पसंद है जो दिमाग़ को घुमा कर रख दे तो ये फिल्म आपके लिए है जिसे आप एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Housefull 5 Teaser Release: अक्षय कुमार की टोली आ गई एक बार फिर गुदगुदाने।
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने महज 23 साल की उम्र में ली 3 बच्चों की जिम्मेदारी।