साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने महज 23 साल की उम्र में ली 3 बच्चों की जिम्मेदारी।

by Anam
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला ने महज 23 साल की उम्र में ली 3 बच्चों की जिम्मेदारी।

Sreeleela took responsibility of 3 children: इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला जिन्होंने “पुष्प द रूल” में “किसीक किसीक” गाने से दर्शकों में एक नई पहचान बनाई हाल ही में वह तीसरे बच्चे की मां बनी है।इससे पहले भी वह दो दिव्यांग बच्चों को गोद ले चुकी है।इनकी इस दयालुता को देख फैंस भर भर के तारीफ कर रहे है और अपना प्यार भेज रहे है।

तीसरे बच्चे की बनी मां:

साउथ एक्ट्रेस श्री लीला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नन्ही बच्ची की तस्वीर शेयर की जिसमें श्री लीला उस बच्ची के गाल पर प्यार करती हुई नजर आ रही है वहीं दूसरी फोटो में श्री लीला और वह बच्ची प्यारी सी मुस्कान के साथ दिखाई दे रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “घर में एक और नया सदस्य शामिल हो गया हमारे दिलों में तुम्हारा आगमन हो गया”

इस पोस्ट के साथ ए आर रहमान का पॉपुलर गाना “छोटी सी आशा” बैकग्राउंड में बज रहा है जो इस माहौल को और भी ज्यादा खुशगवार बना रहा है।
हालांकि अभी इस बच्ची की यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह गोद ही ली गई है कुछ लोगों का मानना है कि यह उनके परिवार की सदस्य भी हो सकती है।

दो दिव्यांग बच्चों की मां:

श्री लीला इससे पहले भी दो दिव्यांग बच्चों को गोद ले चुकी है और यह पुण्य का काम उन्होंने महेज़ 21 साल की उम्र में किया था साल 2022 में श्री लीला ने एक अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया। यह बात उसे दौर की है जब श्री लीला अपनी फिल्म “धमाका” के प्रमोशन के लिए एक अनाथालय पहुंची थी,

उन्होंने जब वहां की स्थिति और उन बच्चों की मासूमियत देखी तो उन्होंने बहुत गहराई से उनके दर्द और तकलीफ को समझा और फौरन ही उन्होंने दो बच्चों को गोद लेने का निर्णय ले लिया था। इनमें से एक दिव्यांग लड़का गुरु था जो सिर्फ 10 महीने का था और एक दिव्यांग लड़की शोभिता थी इन दोनों को उन्होंने न केवल गोद लिया बल्कि उनकी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।यह फैसला उनके एक अच्छे इंसान होने और दयालुता को दर्शाता है।

बॉलीवुड में डेब्यू:

श्रीलाला ने साउथ फिल्मों से अपनी पहचान बनाई उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा और अब वह बॉलीवुड में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की फिल्म से डेब्यू करने वाली है। जो एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है।

मेकर्स ने इस फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है पर दर्शकों का यह अनुमान है कि यह फिल्म आशिकी 3 है।
फिल्म की चर्चा काफी समय से है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे है।यह फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

READ MORE

Palak Tiwari Video Viral: गोद में उठाया गया पलक तिवारी को।

Shahkot Ott Release Date:एक साल का लम्बा इंतज़ार अब होगा खत्म, गुरु रंधावा की फिल्म अब ओटीटी पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush