1000 करोड़ की फिल्म में नजर आएगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की जोड़ी, एसएस राजमौली ने वसूली तगड़ी फीस

by Anam
Priyanka Chopra and Mahesh Babu will be seen in a 1000 crore film SS Rajamouli charged a hefty fee

Priyanka Chopra and Mahesh Babu will be seen in a 1000 crore film SS Rajamouli charged a hefty fee:प्रियंका चोपड़ा साउथ अभिनेता महेश बाबू के साथ काफी समय के बाद एसएसएमबी29 फिल्म में पर्दे पर नजर आने वाली है।

यह फिल्म 100-150 करोड़ नहीं बल्कि 1000 करोड़ में बनाने की तैयारी है जिसे एसएस राजमौली निर्देशन दे रहे है।और इस फिल्म के लिए एसएस राजमौली ने तगड़ी रकम भी वसूली है।

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की जोड़ी:

दर्शक एसएसएमबी29 फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे है खासकर प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की जोड़ी को लेकर।प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने अभिनय के झंडे गाड़े है।वहीं दूसरी तरफ महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर में से एक है।

महेश बाबू इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य किरदार में दिखेंगे इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक उत्साहित है।साथ ही ऐसी खबरें आ रही है कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में खलनायक का किरदार निभाएंगे पर इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिल्म के बारे में:

एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी को लेखक विजय प्रसाद ने लिखा है जिन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों को लेखन दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को एक पैन वर्ल्ड जंगल एडवेंचर के रूप में दिखाया जाएगा।वहीं ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं का मिश्रण भी फिल्म का हिस्सा होगा।इस फिल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान की विशेषताओं से प्रेरित है जिसमें साहस और शक्ति को बखूबी दर्शाया जाएगा।
फिल्म की शूटिंग 2025 के अप्रैल के महीने से शुरू होने की संभावना है जो 2026 के अंत तक चलेगी।इस हिसाब से यह फिल्म संभवतः 2027 में दर्शकों के बीच आएगी।

एसएस राजमौली ने ली तगड़ी फीस:

बताया जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी जिसका कुल बजट 900 से 1000 करोड़ बताया जा रहा है और खबरे यहां तक है कि यह फिल्म 1200 करोड़ तक भी पहुंच सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक एसएस राजमौली ने भी इस फिल्म के लिए 200 करोड़ की तगड़ी फीस ली है।इनकी पिछली फिल्म आरआरआर ने बाॅक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी और अब वह इस फिल्म को भी भारतीय सिनेमा की ऊंचाइयों पर ले जाने की योजना में है।

READ MORE

Munawar Farooqi Replace Elvish Yadav:लाफ्टर शेफ से इलविश यादव की होगी छुट्टी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts