Samajavaragamana Review:कॉमेडी के तड़के के साथ,7 करोड़ में बनी फिल्म जिसने बॉक्सऑफिस पर कमाए पूरे 50 करोड़

Samajavaragamana Review

समाजवरागन नाम की एक तेलुगु फिल्म 2 साल के लम्बे इंतजार के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ रिलीज़ कर दी गयी है। इस फिल्म को तेलुगु लैंग्वेज में इनीशियली 29 जून 2023 को रिलीज़ किया गया था।

वेनेला किशोर की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म जिसमें कॉमेडी का अच्छा खासा तड़का डाला गया था दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आयी थी यही वजह है कि फिल्म को imdb पर 7.4* की रेटिंग मिली है। अब इस हाईएस्ट रेटिंग फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या ये फिल्म जिसमें खूब सारा कॉमेडी का खज़ाना छुपा है आपके कीमती समय को डिज़र्व करती है या नहीं,कैसी है इस फिल्म की हिंदी डबिंग और किस प्लेटफार्म पर ये फिल्म आपको देखने को मिलेगी।

स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत बाला सुब्रमनयम के साथ होती है जो एक मल्टीप्लेक्स में छोटी मोटी जॉब करता है जिसमें वो टिकट बेचकर अपनी फैमिली का गुज़ारा करने भर का कमाने की कोशिश में लगा रहता है।

जिसके साथ ही उसके पिता की कहानी भी दिखाई जाती है जो अपनी डिग्री हासिल करने के लिए आज भी संघर्ष कर रहे है।क्यूंकि बालू के दादा की सम्पत्ति बालू को तभी मिलेगी जब बालू के पिता को उसकी डिग्री मिल जाएगी।साथ ही एक और ट्विस्ट कहानी में ये भी देखने को मिलेगा कि अगर बालू के पिता अपनी डिग्री हासिल नहीं कर पाएंगे तो बालू को अपने पिता की सम्पत्ति से हमेशा के लिए दखलअंदाज़ कर दिया जायेगा।

तो क्या बालू के पिता डिग्री हासिल कर पाएंगे और बालू को अपने दादा कि सम्पत्ति मिल पायेगी ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्या ये फिल्म आपको देखनी चाहिए?

फिल्म की कहानी किसी एक टॉपिक पर न चलकर कई टॉपिक को एक साथ लेकर आगे बढ़ती है जिसकी वजह से कहीं कहीं पर कहानी थोड़ी सी बोरिंग हो जाती है। कई कहानी एक साथ मिक्स होकर आगे बढ़ती है एक तरफ डिग्री को पाने की होड़ दूसरी तरफ बालू की लव स्टोरी खूब सारी कॉमेडी क्रिएट करती है।

अगर आप कॉमेडी पसंद करने वाली ऑडीयंस में से है तो ये फिल्म आपको बहुत ज़्यादा पसंद आएगी लेकिन उसके साथ ही अगर आप प्रो ऑडीयंस है तो आप थोड़े से निराश हो सकते है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में वनीला किशोर जैसे कलाकार है जो कॉमेडी के लिए जाने जाते है। इनके साथ श्री विष्णु, रेबा मोनिका जॉन, रघु बाबू, केशव दीपक और वी के नरेश जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष:

अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौक़ीन है तो ये फिल्म एक बार आप ज़रूर देख सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगी।

Read more

Sooryawanshi 2 Simmba 2 Latest Update: दो बड़ी फिल्मों के साथ रोहित शेट्टी करेंगे धमाका।

Kodai Dairies Web Series Review: क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस ऐसा जो दिमाग़ घुमा दे

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts