हॉटनेस की हदे पार करती भूल जाओगे इसके आगे ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्म

Babygirl Movie review hindi

Babygirl Movie review hindi:बेबी गर्ल नाम की इरोटिक थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गई है जिसका नाम है बेबी गर्ल। वैसे तो यह फिल्म इंग्लिश में पहले ही रिलीज़ हो चुकी थी पर अब फाइनली इसे हिंदी में भी रिलीज़ कर दिया गया है।

यहाँ एडल्ट सीन की भरमार देखने को मिलती है तो अगर आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देखने की सोच रहे हैं, तो रुकिए यह फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखने वाली नहीं है। कहानी की लंबाई 1 घंटा 54 मिनट की है।आप इसे प्राइम वीडियो पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ देख सकते हैं।

कहानी

इसे एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी कहा जा सकता है।कहानी रोमी मैथिस के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक कंपनी की सीईओ है। इसका पति जैकब है जिसके साथ यह कुछ हसीन पल बिताने के बारे में सोचती है पर इसे अपने पति से वह प्यार नहीं मिल पाता जिसकी यह कल्पना करती है।

रोमी मैथिस की एक बेटी भी है। कुछ समय बाद इसी कंपनी में हैरिस डिकिंसन नाम का एक युवक आता है। रोमी और हैरिस डिकिंसन दोनों में नज़दीकियाँ बढ़ने लगती हैं। धीरे-धीरे ये दोनों बहुत करीब आ जाते हैं और एक-दूसरे से फिजिकल हो जाते हैं। अब आगे रोमी की ज़िंदगी में क्या होता है क्या वह जो चाहती है उसकी इच्छाएँ पूरी हो पाती हैं ये सब आगे आपको फिल्म देखकर पता लगाना होगा।

Babygirl Movie Review Hindi 2

PIC CREDIT IMDB

क्या है खास बेबी गर्ल में

कहानी बहुत ज्यादा नयापन पेश नहीं करती। इस तरह की कहानी बॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज में कई बार देखने को मिली है। बेबी गर्ल की कहानी मुझे कुछ हद तक देखी-देखी सी लगती है। कुछ-कुछ इसी तरह की कहानी मुझे कभी अलविदा न कहना,लाइफ इन ए मेट्रो,मर्डर,रुस्तम,हसीन दिलरुबा ऐतराज़ जैसी फिल्मों में भी दिखी जहाँ पत्नी अपने पति को धोखा देती है।

बेसिकली अगर आपको एडल्ट कंटेंट देखना पसंद है तो कहानी कैसी भी हो ये फिल्म आपको पसंद आने वाली है। कहानी का पूरा फोकस एक्स्ट्रा अफेयर पर ही रखा गया है। स्क्रीनप्ले काफी स्लो है जो बोरिंग फील कराता है। प्रोडक्शन वैल्यू, एक्टर्स की परफॉर्मेंस और सिनेमैटोग्राफी ठीक-ठाक है।

निष्कर्ष

अगर आप उल्लू ओटीटी की (Adult Content) वाली सीरीज देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए उपहार की तरह है। पर भूलकर भी इसे परिवार के साथ देखने की कोशिश न करना क्योंकि अभी हमारा भारतीय कल्चर अभी इस तरह का नहीं हुआ है कि परिवार के साथ बैठकर बेबी गर्ल जैसी फिल्में देखकर एन्जॉय की जा सकें। मेरी तरफ से इसे 5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

कपिल शर्मा ने चौथे पोस्टर से किया हैरान ,किस किस को प्यार करूं 2 का चौथा पोस्टर जारी

इमरान खान की वाइफ अवंतिका ने पहली बार तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी,मुझे लगा था मै मर जाऊंगी

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now