अनुराग कश्यप ने दी फैंस को खबर 2028 तक है कई फिल्मों के प्रोजेक्ट

by Anam
Anurag Kashyap upcoming movies

Anurag Kashyap upcoming movies:बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी अपनी जबरदस्त निर्देशन के लिए जाने जाते है साथ ही वह साउथ फिल्मों में अभिनय करते हुए भी देखे गए है। उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है।

अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि 2028 तक उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट है।जिसके बाद से उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए उत्साहित दिखे।
चलिए डालते हैं एक नजर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्मों के बारे में।

डकैत एक प्रेम कथा:

डकैत एक प्रेम कथा अनुराग कश्यप की एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन शैनिल देव ने किया है जो एक प्रेम कहानी पर आधारित है, इस फिल्म में अनुराग कश्यप निर्देशक के रूप में नहीं बल्कि अभिनेता के रूप में दिखाई देंगे इस फिल्म में मेन लीड रोल में आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर नजर आएंगे।यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में बनाई जाएगी।

फिल्म में डकैत की पृष्ठभूमि दिखाई गई है।अनुराग ने बताया कि यह फिल्म प्री प्रोडक्शन में है जो उनके आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा है।फिल्म की रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है पर यह फिल्म 2025 के अंत या 2026 तक आने की संभावना है।

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री:

अनुराग कश्यप ने हाल ही में मलयालम सिनेमा की तारीफ की थी और उन्होंने मलयालम सिनेमा के प्रति रुचि भी दिखाई।कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अनुराग कश्यप मलयालम सिनेमा में भी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।
अनुराग ने मलयालम सिनेमा को बॉलीवुड से भी ज्यादा तेज बताया इसके बाद से मलयालम इंडस्ट्री में उनके प्रोजेक्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई।

इसके अलावा अनुराग कश्यप ने खुद यह खुलासा किया है कि उनके पास 2028 तक काफी प्रोजेक्ट्स है हालांकि इन सभी प्रोजेक्ट को अभी गोपनीय रखा गया है और अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।पर अनुराग कश्यप के फैंस को आने वाले सालों में उनकी फिल्में देखने को मिल सकती है।

READ MORE

Anurag Kashyap:अनुराग कश्यप ने ब्राहमण भाइयों को, क्यों दी गाली?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts