Kite Flying Theme Bollywood Movies Gabru Gang Trend: गबरू गैंग पतंगबाजों के कम्पटीशन पर बनाई जाने वाली पहली फिल्म

Ajay Devgan's De De Pyaar De 2 is releasing on this day

गबरू गैंग का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है ये फिल्म पतंगबाज़ी के कम्टीशन पर बेस होने वाली है भारत में इस तरह की पतंग बाज़ी के कम्टीशन पर ये पहली फिल्म बनाई गई है पतंग बाज़ी का जूनून भी अलग तरह का ही होता है जैसे लोगो को फ़ुटबाल और क्रिकेट में इंटरेस्ट होता है वैसे ही कुछ लोगो को पतंग बाज़ी का भी शौक होता है गबरू गैंग फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है समीर खान और समीर खान के साथ कृति राज सिंह ने इस फिल्म को लिखा भी है

फिल्म के मेन लीड में हमें नज़र आयेगे अभिषेक दुहान ,सृष्टि रोड़े। अभिषेक दुहान इस फिल्म से पहले भी हमें कुछ बड़ी फिल्मो में देखने को मिले है जैसे के सुल्तान ,एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ,पटाखा और गोलमाल अगेन।सृष्टि रोड़े ने भी कुछ पंजाबी फिल्मो के साथ सीरियल छोटी बहु में भी काम किया है।


गबरू गैंग में हमें सीनियर एक्टर अवतार गिल भी दिखाई देंगे ये फिल्म पिछले 5 सालो से डिब्बा बंद पड़ी थी जो की 2019 में रिलीज़ की जानी थी पर किन्ही वजह से ये फिल्म रिलीज़ न की जा सकी पर फाइनली अब इस फिल्म को 26 अप्रेल को रिलीज़ किया जाना है

इसी फिल्म के साथ दो फिल्मे और आरही है एक है जगपति बाबू और आयुष शर्मा की रुस्लान और उसी हफ्ते एक और बड़े बजट की फिल्म जिसमे जॉन अब्राहम दिखाई देने वाले है फिल्म का नाम है तेहरान ये भी रिलीज़ होना है अब देखना ये है के इन दो बड़ी फिल्मो के बीच ये एक छोटी सी फिल्म कैसा परफॉर्म करती नज़र आती है।

पतंगबाज़ी और बॉलीवुड

बॉलीवुड में पहले भी फिल्मो में पतंगबाज़ी को डाला गया है जैसे की आज से 11 साल पहले एक फिल्म आयी थी गट्टू जिसका निर्देशन किया था राजन खोसा ने ये फिल्म बेस थी उत्तराखंड के एक डिस्ट्रिक रुड़की में रहने वाले लड़के गट्टू पर जिसका सपना होता है ।

आसमान में उड़ने वाली काली पतंग को काटना पर हर बार गट्टू को निराशा ही हाथ लगती है गट्टू स्कूल नहीं जाता है वो बेहद गरीब परिवार से है एक दिन गट्टू को ऐसा लगता है के वो पास ही के एक स्कूल की छत से उस काली पतंग को काट सकता है तभी वो स्कूल की ड्रेस पहन कर स्कूल में घुस जाता है और पढ़ाई के साथ साथ प्लानिंग भी करने लगता है के कैसे उस काली पतंग को काटा जाए फिल्म बड़ी ही इंट्रेस्टिंग है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते है।

आयुष शर्मा और सिया मांजरेकर का एक गाना जो की एक टाइम पर बहुत हिट हुआ था नाम था मांझा, ये पूरा का पूरा गाना पतंग पर आधारित था और लोगो ने इस गाने को खूब पसंद किया था ऐसे ही बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म राईस में एक गाना था उडी उडी जाए दिल की पतंग जिसको सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज़ दी थी।

हम दिल दे चुके सनम में कायपोचे नाम का एक गाना था जिसको गाया था शंकर महादेवन ने इस गाने में भी पतंग बाज़ी को दिखाया गाय था । एक फिल्म आयी थी काय पो छे इस फिल्म का तो नाम ही था काय पो छे इस लाइन का मतलब गुजराती में वो काटा है होता है ,

और ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मो में गिनी जाती है। इसी तरह बॉलीवुड और पतंगबाज़ी का रिश्ता बहुत पुराना है और समय समय पर हमें बॉलीवुड की फिल्मो और गानो में पतंग देखने को मिल ही जाती है।

READ MORE

LAHORE 1947 आमिर खान की फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी क्या करेगी धमाल

Bun Butter Jam Movie Review: दोस्ती, प्यार और पारिवारिक ड्रामे की मजेदार रोलरकोस्टर राइड।

Memories of Murder K Movie:असली ड्रामा (मास्टरपीस),कोरिया के पहले सीरियल किलर की असली,अनसॉल्वड मर्डर मिस्ट्री

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts