L2 Empuraan Hindi Dubbing OTT Release Date,इस ओटीटी पर होगी हिंदी में रिलीज़

L2 Empuraan Hindi Dubbing OTT Release Date

L2 Empuraan Hindi Dubbing OTT Release Date:मोहनलाल की L2: एम्पुरान फिल्म को 27 मार्च 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया था । इस फिल्म को तमिल,तेलगु,कन्नड़,मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया था।बहुत लोगों को मोहनलाल की इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार है।आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर L2: एम्पुरान फिल्म को रिलीज किया जाना है।

L2 एम पुराण ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म

L2: एम्पुरान 2019 मे आयी लुसिफर फिल्म का सीक्वल है। लुसिफर का बजट सिर्फ 30 करोड रुपए का था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी जिसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन के द्वारा किया गया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में हमें मोहनलाल,पृथ्वीराज,मंजू वारियर, डोमिनो थॉमस और अभिमन्यु जैसे कलाकार देखने को मिलते हैं।

वहीं अगर हम L2: एम्पुरान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें,तो फिल्म का बजट 180 करोड़ का है और अगर इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को देखा जाए तो यह रुपए 268.88 करोड़ की ग्रॉस कलेक्शन करती दिखाई दी है।

इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 6.4 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज के टोटल तीन पार्ट को मेकर के द्वारा रिलीज किया जाना है।अभी इसके सिर्फ दो पार्ट ही रिलीज किए गए हैं। जिस तरह से L2: एम्पुरान के साथ कंट्रोवर्सी जुडी, इससे इस फिल्म ने और भी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल कर ली और दुनिया भर में खूब कमाई की।अब मोहनलाल के फैन को इसके तीसरे भाग का इंतजार है जो कि जल्द ही 1 से 2 सालों के बीच संभवतः रिलीज कर दिया जाना चाहिए।

अब बात करते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी तो जियोहॉटस्टार ने फिल्म की सभी भाषाओं के ओटीटी राइट्स पहले ही हासिल कर लिए थे,तो यह फिल्म आपको जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

कब रिलीज होगी L2 एम पुराण जिओ हॉटस्टार पर

L2: एम्पुरान को तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़ भाषा में 24 अप्रैल को जोयोहॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा 23 अप्रैल की रात को जैसे ही 12: 00 बजे का टाइम होगा ये फिल्म आपको जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी अभी इसे हिंदी डब्ड लैंग्वेज में रिलीज नहीं किया जाना है पर जल्द ही हमें हिंदी डब के साथ भी या फिल्म देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Ground zero: इमरान हाशमी ने कश्मीर की वादियों में दिखाया जलवा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts