5 heart wrenching movies on Netflix:जैसा कि आज के समय में टीवी और थिएटर से ज्यादा यूजर्स के द्वारा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट कंज्यूम किया जाता है। ऐसे में भारत के भीतर कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है पर आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे नेटफ्लिक्स पर मौजूद वे शोज़ जो आपके दिमाग को खोल कर रख देंगे।
मनी हाइस्ट:
2 मई 2017 के दिन रिलीज हुई वेब सीरीज मनी हाईस्ट जिसमें दर्शकों का दिल पूरी तरह से जीत लिया। जिसकी कहानी रॉबरी यानी चोरी की घटना पर आधारित है, और ट्विस्ट ऐसे ऐसे जो आपको झंझोड़ के रख दें। खासकर प्रोफेसर का वह किरदार जिसे देखकर आपको बॉलीवुड फिल्म आंखे के अमिताभ बच्चन याद आ जाएं।
डार्क डिजायर:
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज की कहानी एक कॉलेज प्रोफेसर पर बेस्ड है जिसका नाम अल्मा है। जिसे अपने स्टूडेंट दारियो से प्यार हो जाता है और यह एक रात का रिश्ता किस तरह से अल्मा की जिंदगी के गले का फंदा बन जाता है, वह देखने में काफी दिलचस्प है। सीरीज में रिलेशनशिप ड्रामा से लेकर मर्डर मिस्ट्री इन्वेस्टिगेशन तक देखने को मिलती है।
ब्रेकिंग बैड:
ब्रेकिंग बैड की कहानी वाल्टर व्हाइट नाम के केमिस्ट्री टीचर पर बेस्ड है। जिसे हाल ही में कैंसर डिटेक्ट हुआ है और वह जल्दी ही मरने वाला है। हालांकि उसके पास अगर खूब सारे पैसे हो, तो वह बच भी सकता है, जिसके लिए वह ड्रग जैसे नशीले पदार्थ को बनाना शुरू कर देता है और धीरे-धीरे वाल्टर इस नशे के दलदल में धस्ता चला जाता है। जिसमें आगे चलकर एक ऐसे ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। जो आपकी नींदें उड़ा दे।
द नाइट एजेंट:
एफबीआई एजेंट पर बनी कहानी देखने के शौकीन लोगों के लिए ही बनाया गया है द नाइट एजेंट शो। जिसमें पीटर नाम के एसबीआई एजेंट की कहानी को दर्शाया गया है साथ ही सीरीज में हाई लेवल एक्शन और मौत का खेल देखने को मिलता है। जिसमें जान जाने का खतरा हमेशा बना रहता है। द नाइट एजेंट में थ्रिल और एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस का कोबीनेशन भी जबरदस्त है।
जीरो डे:
इसी साल 2025 में रिलीज हुआ शो जीरो डे जो अपने काफी यूनीक कॉन्सेप्ट के लिए काफी जाना गया। जिसमें अमेरिका के इतिहास में पहली बार एक ऐसी घटना घटी , जहां पर एक ही दिन में कई ऐसे दुखदाई हादसे पेश आए, जो बिल्कुल भी प्राकृतिक नहीं मालूम दे रहे थे। जिसकी इन्वेस्टिगेशन के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट द्वारा एक टीम बनाई जाती है, जो इस मामले की जांच करती है। क्योंकि प्रेसिडेंट को लगता है कि यह पूरी घटना पहले से ही संयोजित थी। जिसमें आपको रहस्य और रोमांच भर भर कर देखने को मिलेगा।
READ MORE
khauf review:सीक्रेट गेम के लेखक की खौफनाक कहानी जानिए क्यों देखे यह सीरीज
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस दिन हो सकती है रिलीज।
Kriti Sanon Upcoming movies:कृति सेनन की झोली में है कई बॉलीवुड फिल्में