Kriti Sanon Upcoming movies:कृति सेनन की झोली में है कई बॉलीवुड फिल्में

by Anam
Kriti sanon upcoming movies

Kriti sanon upcoming movies:बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन अपने खूबसूरती और जबरदस्त अभिनय के लिए जानी जाती है। साल 2024 में वह आखिरी बार ‘दो पत्ती’ फिल्म में नजर आई जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया और अब अपनी आगामी फिल्मों को लेकर कृति इस समय काफी व्यस्त चल रही है।चलिए जानते है किन किन आगामी फिल्मों में कृति सेनन नजर आने वाली है।

तेरे इश्क में:

कलर येलो प्रोडक्शन में बन रही ‘तेरे इश्क में’ जिसको आनंद एल रॉय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित किया जा रहा है फिल्म एक ट्रैजिक रोमांटिक ड्रामा है।आनंद एल राव द्वारा निर्देशित यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में बनाई जा रही है। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ साउथ अभिनेता धनुष दिखाई देंगे। फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

हाउसफुल 5:

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल 5’ काफी दिनों से चर्चा में है।साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछली फिल्मों की तरह एक कॉमेडी फिल्म है।फिल्म में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन , रितेश देशमुख ,फरदीन खान ,संजय दत्त ,जैकलिन फर्नांडिस और कृति सेनन जैसे कई बड़े सितारे शामिल है। बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघर में हंसी और ठहाको का माहौल लेकर आने वाली है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नई नवेली:

नई नवेली कृति सेनन की फीमेल सेंट्रिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है आनंद एल रॉय के साथ कृति का यह दूसरा प्रोजेक्ट होगा।फिल्म में जबरदस्त हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का होगा। शूटिंग इसी साल 2025 में शुरू हो सकती है।बात करे रिलीज डेट की तो साल 2026 के अंत तक फिल्म रिलीज की संभावना है।

भेड़िया 2:

मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी ‘भेड़िया’ हिट होने के बाद अब मेकर्स ‘भेड़िया 2’ दर्शकों के बीच लायेंगे जिसका दर्शक इंतजार भी कर रहे हैं। पिछली फिल्म में कृति सेनन वरुण धवन के साथ नजर आई थी और इस बार ‘भेड़िया 2’ में भी कृति सेनन और वरुण धवन की जोड़ी देखने को मिल सकती है। रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है पर यह फिल्म संभावित 2026 के अंत तक सिनेमाघर में दस्तक दे सकती है।

कृति सेनन अन्य प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है जिसमें कॉकटेल2 जो साल 2012 की ‘कॉकटेल’ का सीक्वल होगा पिछली फिल्म में डायना पेंटी,सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नजर आई थी वहीं इस बार शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ कृति सेनन का नाम भी चर्चा में है इसके अलावा शिवा राजकुमार के साथ कन्नड़ मूवी की भी चर्चा में है हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

READ MORE

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी को मिला ये बड़ा अवॉर्ड।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की तलाक क्या सच में होने वाला है ?

khatron ke khiladi season 15: फैंस के लिए तोहफा, जल्द ही होगा सीजन 15 टेलीकास्ट।

सन्नी देओल की जाट 2 जाने कब तक होगी रिलीज़ ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts