Rakhi sawant करेंगी ऐसी शादी, सुहागरात का होगा लाइव टेलीकास्ट

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Fighter movie now on OTT

Follow Us On

rakhi sawant:आरही है धमाकेदार कॉमेडी फिल्म जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी के साथ दिखेगी rakhi sawant

11 मार्च 2024 को एक ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसमें आपको काफी लम्बे समय के बाद राखी सावंत के साथ साथ कॉमेडी फिल्मों के महारथी राजपाल यादव भी देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की कास्ट टीम बहुत लम्बी होने वाली है और इंडस्ट्री के कई सारे बेहतरीन कलाकार एक साथ देखने को मिलेंगे जिनमे राखी और राजपाल के साथ दर्शन जरिवाला,फरीदा दादी,राजूख़ैर अरुण बख्शी,साहिल कोहली,कोमल झा,प्रकाश नाइक,मिलिंद प्रकाश, जय मिश्रा,रोहित राज, राजेश सिंह,रियाणा शुक्ला और अनुपम खैर देखने को मिलेंगे। ये फिल्म आने वाली 29 मार्च 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।

वेलकम वेडिंग को लखनवी इश्क के डायरेक्टर देंगे डायरेक्शन –

इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद राउत है जिन्होंने इससे पहले भी कई फिल्मे बनाई है। साल 2015 में आनंद राउत के करियर की पहली फिल्म आयी थी लखनवी इश्क जिसका निर्देशन एक डायरेक्टर की तरह किया था आनंद राउत ने। इसके बाद मिस्टर Mba,2021 में बबल पर कुकू,2023 में पसंद आया और अब 2024 में लेकर आरहे है वेलकम वेडिंग।ये फिल्म कॉमेडी का धमाका होने वाला है।फिल्म का निर्माण विकास फिल्म्स के द्वारा किया गया है इसके साथ निर्माता की श्रेणी में कुछ और भी नाम शामिल है विकास सी नायक,चंद्रेश्वर एच प्रसाद

कैसा रहा ट्रेलर –

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जैसा की इस फिल्म का टाइटल है वेलकम वेडिंग तो वेडिंग के टॉपिक से ही शुरु होता है। राखी सावंत का नाम इस फिल्म में भी राखी सावंत ही दिखाया गया है और अपनी रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी एक आइटम गर्ल एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रही है।उसकी शादी एक ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है। न्यूज़ चैनल्स पर यही खबर वायरल होती हुई दिखाई गई है।


लेकिन कहानी का ट्विस्ट पॉइंट यह है कि जिससे राखी सावंत शादी करने जा रही है वो उससे डबल उम्र का आदमी है। जो एक बहुत बड़े खानदानी परिवार का बेटा दिखाया गया है और उसकी पत्नी मर चुकी है लेकिन राखी से शादी करने की वजह पूरे परिवार विशेष रूप से फरीदा दादी जो राखी की होने वाली सास है, के लिए एक शॉकिंग न्यूज़ होती है। परिवार का बड़ा बेटा एक आइटम गर्ल से शादी करेगा जिससे पूरे घर तो क्या पूरे शहर में हंगामा मच जाता है।
लेकिन उससे भी जादा हलचल तब होती है जब राखी और बिल्लू की शादी के साथ साथ सुहागरात को भी लाइव टेलीकास्ट करने की बात सामने आती है


कॉमेडी से भरी एक अच्छी इंटरटेनिंग फिल्म है जिसको आप सिर्फ और सिर्फ नॉनस्टॉप हसी के लिए 29 मार्च को थिएटर्स में जाकर देख सकते है।इस फिल्म को देख कर आपको हलचल, छुप छुप के जैसी फिल्मे याद आयेगी, इसकी वजह कहानी न होकर फिल्म में दिखाये गये बड़े परिवार हसीं मज़ाक जैसे तत्व इसकी वजह होंगे।

इससे पहले आयी हुई राखी सावंत की फिल्मे –

इससे पहले राखी सावंत मुख्य रूप से 2004 में मैं हूँ न में अपने रोल के लिए जानी जाती है।इसके अलावा कई रियलिटी शो और स्वयंवर में अपना स्वयंवर ढूंढने जैसे रियलिटी शो में काम करने के लिए मशहूर है। राखी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान एक आइटम गर्ल की तरह बना रखी है और आने वाली इस फिल्म में भी राखी उसी रोल में नज़र आरही है मानो जैसे ये राखी की रियल लाइफ स्टोरी हो। आपको ये कहने में जरा भी शक नहीं महसूस होगा के ये राखी की बायोग्राफिकल फिल्म तो नहीं है?


जादा सोचने की ज़रूरत नहीं है 29 मार्च को आपके सारे सवालों का जवाब देने के लिए ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है आपने सारे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए थिएटर्स में जाकर इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है।

READ MORE

सलमान खान एक बार फिर रेस 4 लेकर आरहे है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment