RAID 2 TRAILER REVIEW:अजय देवगन की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जो 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है, 8 अप्रैल 2025 को इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर इतने ज़्यादा पावरफुल है कि अच्छी खासी जनता को थिएटर्स तक खींचने का दम रखता है।
ट्रेलर को बहुत बेहतरी के साथ कट किया गया है, आज कल रिलीज़ हो रहे सभी ट्रेलर लम्बे चौड़े बनाये जाने लगे है लेकिन इस लम्बे चौड़े ट्रेलर के ज़माने में ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने जिस तरह दर्शकों के एकसाईटमेंट को बढ़ाया है, उससे एक बात तो साफ है कि अजय देवगन के फैंस के लिए ये आने वाली फिल्म एक अच्छा तोहफा होने वाली है।
VIDEO CREDIT T-Series
अनोखे अंदाज में हुआ ट्रेलर लॉन्च:
जिस तरह ये अपकमिंग फिल्म क्राईम थ्रिलर जोनर में एक अलग अंदाज की होने वाली है उसी तरह फिल्म के ट्रेलर को भी बहुत ही अनोखे अंदाज में लॉन्च किया गया है। जैसा की फिल्म की थीम काले धन को ढूंढ ढूंढ कर निकालना है जिसके लिए आमतौर पर दीवारों, छतों और फर्श को तोड़ा जाता है बिल्कुल उसी तरह ट्रेलर को भी एक दीवार को तोड़कर फिल्म के मुख्य कलाकार अजय देवगन वाणी कपूर की एंट्री के साथ लांच किया गया है।
रेड (2018) संक्षिप्त परिचय:
रेड 2,जो पहले आ चुकी फिल्म रेड का सीक्वल पार्ट है इस फिल्म की कहानी क्राइम और एक्शन से भरी हुई है। 2 घंटा 2 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में जिस तरह से ईमानदार पुलिस ऑफिसर और अहंकार से भरे हुए करप्ट लोगों के बीच की लड़ाई देखने को मिली थी दर्शकों को अच्छा एक्सपीरियंस दिया था।
अब फिल्म का सीक्वल पार्ट इस कहानी को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग वे के साथ बनाया गया है जिसमें समाज किस तरह पॉलिटिक्स में फैले करप्शन से अनजान है और किस तरह ये राजनेता लोग जनता को धोखा देते है सब दिखाया जायेगा पहले से ज़्यादा रोमांचक तरीके से।
क्या नया लेकर आए हैं राजकुमार गुप्ता?
रेड 2 के डायरेक्टर है राजकुमार गुप्ता जिन्होंने इससे पहले घनचक्कर, रेड और नो वन किल्ड जेसिका जैसे फिल्मों का पहले भी डायरेक्शन दिया है इस बार रेड 2 में बहुत कुछ नया लेकर आ रहे हैं। जैसा की फिल्म की कहानी पॉलिटिक्स में फैले हुए करप्शन और काले धन से जुड़ी हुई रेड 2 के प्रेक्वेल में दिखने को मिली थी
जिसके चलते छत,दीवारों और जमीन में गड़ा हुआ पैसा और सोना चांदी निकलते हुए दिखाया गया था लेकिन इस बार कहानी में बहुत सारे नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे। इस बार राजकुमार गुप्ता कुछ नया लेकर आए हैं जो दर्शकों के एक्साइटमेंट को बहुत ज्यादा बढ़ा रहा है यह जानने के लिए की इस बार अजय देवगन छुपा हुआ पैसा और सोना चांदी कहां से निकालेंगे।
इफेक्टिव डायलॉग, बेहतरीन एक्टर्स के साथ:
फिल्म में टैलेंटेड स्टार कास्ट के साथ-साथ इफेक्टिव डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे जो आपका इंटरेस्ट को होल्ड करने का काम करते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया एक डायलॉग जिसमें गुंडों कि तरफ से एक बंदा अजय देवगन से बोलता है कि, “अंदर देख रहे हो बंदूक धारी फ़ौज ख़डी है ” तभी अजय देवगन उसके जवाब में बोलते है कि “बाहर देख रहे हो सरकारी ईमानदार ऑफिसरों की फ़ौज ख़डी है।” ये जवाबी डायलॉग फैंस के दिलों में फिल्म को देखने के लिए आग लगाने का काम करते है।
बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म के ट्रेलर से ही प्रोडक्शन क्वालिटी का पता लगता है रेड 2 के ट्रेलर ने दिखा दिया है कि एक बेहतरीन ट्रेलर कट क्या होता है जिसमें bgm, वाइड कैमरा एंगल शॉट्स और हीरोइस्म सब कुछ बेहतरीन दिखाया गया है।अगर ट्रेलर की तरह ही इस फिल्म को भी बनाया गया है तो इसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता।
रेड 2 स्टार कास्ट:
फिल्म की स्टार कास्ट में सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख का रोल नेगेटिव होने के बावजूद फिल्म में एनर्जीटिक वाइब डालने का काम कर रहे है। पिछली फिल्म में विलेन के रोल को सौरभ शुक्ला ने निभाया था और इस बार रितेश के साथ अजय कि भिड़ंत देख कर सौरभ कि खुशी को दिखाना एक अच्छा पॉइंट है।
रितेश जो एक युवा नेता है, अजय के साथ इसका आमने सामने होना कहानी में एक नया उत्साह पैदा करता है।मुख्य कलाकारों में अजय के साथ वाणी कपूर,रजत कपूर और रवीना टंडन जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।ट्रेलर के अकॉर्डिंग इस साल की वन ऑफ द बेस्ट थ्रीलिंग फिल्मों में से एक होने वाली है रेड 2।
READ MORE