Lovely Runner Review In Hindi:जिन लोगों को कोरियाई एक्टर और उनके शो देखना पसंद है उनके लिए एक बड़ी ख़ुश खबरी सामने आयी है। एक बहुत ही बेहतरीन कोरियाई ड्रामा फैन्स के लिए रिलीज किया गया है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको पूरे 16 एपिसोड देखने होंगे।शो की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है और इंगेजिंग भी। थोड़ी लेंथी तो आपको फील होने वाली है लेकिन इंगेजिंग पावर लूज़ नहीं होगा।
दरअसल इस कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाता है इस कहानी की थीम , जो है टाइम ट्रेवल आपको इस प्रकार बीते हुए समय में ले जाने का काम किया जायेगा कि आप किसी और ही दुनिया में खुद को पाएंगे।
कहानी में आपको कुछ नया नहीं मिलेगा ज़ादातर कोरियाई ड्रामा में जो थीम ली जाती है उसी पर इस कहानी को भी बनाया गया है लेकिन इसका डायरेक्शन, एक्टर्स की एक्टिंग, वगैरह एक दम हाई लेवल की दिखाई गयी है साथ ही आप भी बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ इसे न देखें अगर आपको निराशावाद से बचना है।
क्या है इस शो की कहानी?
बात करें अगर इस शो की कहानी की तो उसकी शुरुआत एक कोरियाई एक्टर सन जै से होती है जिसकी फैन्स फॉलोइंग बहुत लम्बी है।उस सेलिब्रिटी के पास पैसे और शोहरत की कोई कमी नहीं है
लेकिन एक तरह से टुटा हुआ इंसान है वो।इसी के साथ आपको इसकी हीरोइन इंसोल की एंट्री होते हुए दिखेगी जो उस सेलिब्रिटी की बहुत बड़ी फैन है और वो भी एक दम ब्रोकन सोल है। ऐसा क्या हुआ है इंसोल के साथ ये जानने के लिए आपको ये शो देखना चाहिए।
एक दिन इंसोल को पता चलता है की सन जै ने सुसाइड कर लिया है लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है यह जानने के लिए आपको इसके पूरे 16 एपिसोड देखने होंगे।जिसमें आपको पता चलेगा कि ड्रामा की हीरोइन इंसोल एक डिवाइस की हेल्प से टाइम ट्रेवल करके पूरे 15 साल पीछे चली जाती है
और उसी टाइम जोन में कहानी के सारे परदे एक एक कर के खुलते है।पंद्रह साल पहले इंसोल और सन जै की स्कूल लाइफ रोमांस से भरी हुई इस कहानी का प्लस पॉइंट है। अच्छी कहानी है जिसमें आपको इमोशन ट्रेजेडी लव रोमांस सब कुछ देखने को मिलेगा।
एक लाइन में अगर इस कहानी का रिव्यु किया जाये तो ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा मज़ेदार, एक ऐसी कहानी जिसे देख कर आपको बहुत मजा आने वाला है टाइम को अच्छी जगह स्पेंट करने के लिए आपको इसे ज़रूर देखना चाहिए
अगर आप इमोशन और रोमांस का मिला जुला मजा लेना चाहते है तो।इसे देख कर आपको डायरेक्टर की की गयी मेहनत साफ नज़र आयेगी और एक्टर्स का अच्छा काम भी।
अभी इसका हिंदी डब नहीं किया गया है तो आपको ये ओरिजिनल लैंग्वेज में ही देखनी होगी लेकिन आपको पूरे एक्सप्रेशन और इमोशन समझ में आने वाले है।
आप पूरी तरह से खुद को इस ड्रामा से रिलेट कर पाएंगे।आप इस ड्रामा को मिनी टीवी के प्लेटफार्म पर एन्जॉय कर सकते है और अगर इसे हिंदी लैंग्वेज में देखना चाहते है तो आपको एक साल का इंतज़ार करना होगा।
भले ही कहानी में कुछ नया पन न हो लेकिन इसकी प्रेजेंटेशन एक दम कमाल की है जो आपको फुल एंटरटेन करने वाली है। इस शो को मेरी तरफ से 10 में से 8 स्टार।इस साल का वन ऑफ द बेस्ट कोरियाई ड्रामा है जिसे आपको एंटरटेनमेंट परपज से ज़रूर देखना चाहिए।