अब फाइटर फिल्म OTT पर,सिद्धार्थ आनंद की फाइटर फिल्म 26 जनवरी को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी थी जो की अपनी एरियल एक्शन की वजह से सुर्खियो में थी ऋतिक रोशन ,दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर की तिगड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी किया अब इस फिल्म की OTT डेट बहुत से मिडिया चैनलों के द्वारा घोषित कर दी गयी है हलाकि हम अभी इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दे रहे है आइये जानते है कब और किस OTT प्लेटफार्म पर फाइटर फिल्म रिलीज़ की जानी है
कब रिलीज़ हो रही है फाइटर फिल्म OTT पर
खबरों की माने तो फाइटर फिल्म को नेटफिलिक्स पर 21 मार्च को रिलीज़ किया जाना है हलाकि इस बात की घोषणा अभी नेटफिलिक्स ने आधिकारिक तौर पर नहीं की पर विभिन्न तरह के मीडिया चैनलों के द्वारा ये न्यूज़ चलाई जा रही है के फाइटर फिल्म को 21 मार्च को नेटफिलिक्स के OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जायेगा वैसे अगर देखा जाए तो इस फिल्म को रिलीज़ हुए तब तक 2 महीने से ज़ादा का वक़्त हो जायेगा और नेटफिलिक्स OTT राइट्स खरीदने से पहले ये डील कर लेता है के वो फिल्म रिलीज़ के दो महीने बाद अपने OTT प्लेटफार्म पर उस फिल्म को दिखा सकता है लल्लन टॉप की न्यूज़ के अनुसार नेटफिलिक्स ने फाइटर फिल्म के OTT राइट्स को 150 करोड़ के ख़रीदे है अगर ऐसा है तो ये एक बड़ी डील है नेटफिलिक्स की तरफ से।
फ़िल्मीड्रिप को ऐसा नहीं लगता है के नेटफिलिक्स ने फाइटर फिल्म के OTT राइट्स 150 करोड़ रूपये में ख़रीदे होंगे क्युकी इस फिल्म से जितनी उम्मीदे थी ये फिल्म अपनी उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतरी और फिल्म के राइट्स का अमाऊंट उसकी उस फिल्म की सफलता पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा फिल्म सफल होती है उतना ही ज़ादा अमाउंट OTT प्लेटफार्म को देना होता है
फाइटर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया
ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म हिंदुस्तान की पहली एरियल एक्शन फिल्म थी जिससे मेकर को बहुत उम्मीद थी ट्रेड पंडितो दे द्वारा इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था के ये फिल्म 1000 करोड़ के आकड़े को पार कर लेगी पर अफ़सोस के ऐसा कुछ हुआ नहीं www.sacnilk.com के अनुसार अगर हम देखे फाइटर फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तो फाइटर फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन ₹ 211.75 करोड़ और वर्ड वाइड कलेक्शन की अगर बात करे तो इस फिल्म ने अभी तक ₹ 354.75 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है फिल्म का बजट जो मेकर के द्वारा बताया गया है वो 250 करोड़ की बात की गयी है पर आम तौर पर जितना मेकर फिल्म का बजट बताते है उससे उस फिल्म का बजट कम ही होता है और ये फिल्म इंडस्ट्री का कड़वा सच भी है। पर फिर भी फाइटर फिल्म ने अपनी लागत निकाल कर प्रॉफिट कमाया है।
क्यों जितनी उम्मीद थी उतनी न चल सकी फाइटर
वैसे तो दर्शको को फाइटर फिल्म पसंद आयी है पर जितनी इस फिल्म से लोगो को उम्मीद थी उतनी ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी वजह ये थी के रूलर के दर्शको को एरियल एक्शन से ज़ादा हाथो पैरो गन वाली फाइट पसंद है एरियल एक्शन जैसी फिल्मे बड़े सिटी में ही पसंद की जा सकती है वजह ये है के वहा पर साक्छरता की दर अधिक होती है। फिल्म हमेशा हिट तब होती है जब रूलर और अर्बन दोनों के दर्शक को फिल्म पसंद आये फाइटर फिल्म में सब कुछ अच्छा था पर जो मीडियम क्लास का इंसान बाइक ऑटो पर चलता हो उसे प्लेन कहा समझ आने वाला कोई भी आम इंसान इस तरह की फिल्मो से खुद को रिलेट नहीं कर पाता है बस यही कुछ रीजन थे जो की फिल्म अपना 500 करोड़ का आंकड़ा पार न कर सकी.
READ MORE
इस बार कार्तिक आर्यन संग नज़र आएगी माधुरी दीक्षित और विद्या बालन