Before I Wake: 9 साल पुरानी,पर हॉरर ऐसा जो होश उड़ा दे”

Before I Wake

साल 2016 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म “बिफोर आई वेक” जिसे हॉरर कैटेगरी के अंतर्गत बनाया गया,इसका डायरेक्शन माइक फ्लैनागन ने किया था। फिल्म में गेट्स बेकर,थॉमस जेन और जैकब ट्रेमब्ले जैसे टैलेंटेड कलाकार नज़र आते हैं।

इसकी कहानी पूरी तरह से हॉरर और फैंटेसी से भरे हुए एलिमेंट्स पर बेस्ड है जो एक छोटे बच्चे की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म की कहानी आपको अंत तक जोड़े रखने में कामयाब होती है क्योंकि यह पूरी तरह से डरावनी और रोमांचक है।

हालांकि अब तक इसका हिंदी डबिंग मौजूद नहीं था,यानी यह फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध नहीं थी,पर अब इसे ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है फिल्म की रिलीज़ डेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म।

VIDEO CREDIT:Lionsgate Play

ओटीटी रिलीज़ डेट:

“बिफोर आई वेक” को हिंदी भाषा के साथ “लायंसगेट प्ले” के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे अब आप अन्य भाषाओं के साथ साथ हिंदी में भी इंजॉय कर सकते हैं। वैसे तो हिंदी डबिंग के लिए लायंसगेट प्ले कुछ ही समय पहले एक्टिव हुआ है,

जो अपने प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक नई नई हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी में रिलीज़ करता जा रहा है। बीते दिनों लायंसगेट प्ले ने ही हेलबॉय फ्रेंचाइज़ी की नई फिल्म “हेलबॉय:क्रूकेड मैन” को भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाया था,जिसकी हिंदी डबिंग कुछ खास दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। अब देखने वाली बात यह होगी कि बिफोर आई वेक की हिंदी डबिंग कितनी कारगर रहती है।

फिल्म में दिखाए गए कुछ अनूठे पहलू:

तितलियों की मौजूदगी:

कहानी में दिखाए गए एक अहम किरदार में छोटा बच्चा नज़र आता है,जिसके साथ ये सभी रहस्यमयी और भूतिया घटनाएँ जुड़ी हुई हैं। पर मज़े की बात यह है कि बहुत सारे भूतिया दृश्यों में तितलियों को भी दर्शाया गया है। आम दर्शक अगर इन्हें देखें तो उन्हें ये सिर्फ एक खूबसूरत सीन लगेगा,जिसमें तितलियों की मौजूदगी है।

पर असल में बात करें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है,क्योंकि ये तितलियाँ कोडी की माँ और उसकी मासूमियत की प्रतीक हैं। इसके मेकर्स ने इनडायरेक्टली कोडी की यादों को तितलियों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है।

माइक फ्लैनागन का सिग्नेचर स्टाइल:

डायरेक्टर माइक फ्लैनागन की पिछली फिल्मों की बात करें,जिनमें “द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस” शामिल है इनमें भी पारिवारिक ड्रामा दिखाया गया था। लेकिन जिस तरह से “बिफोर आई वेक” में डायरेक्टर ने हॉरर माहौल को सेट किया है,फिर चाहे इसकी बैकग्राउंड म्यूज़िक हो या फिर कहानी को बच्चों की नज़र से दिखाना,यह सब माइक फ्लैनागन की इस फिल्म को बेहद अनूठा बनाता है।

अधूरे अंत का सच:

फिल्म के क्लाइमेक्स में जिस तरह से कहानी को खत्म किया गया है वह कई दर्शकों को अधूरी सी लग सकती है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसमें भी एक छुपा हुआ संदेश शामिल किया है जिसमें कोडी के सपनों की ताकत का पूरी तरह से खत्म हो जाना इस बात का प्रतीक है कि ज़िंदगी में शामिल दुख और धुंधली यादें कभी खत्म नहीं हो सकतीं।

बॉक्स ऑफिस कमाई:

“बिफोर आई वेक” ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.9 मिलियन डॉलर की कमाई की थी,जो इसके 1 मिलियन डॉलर के बजट के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है।

IMDb रेटिंग:

फिल्म को IMDb पर 6.2/10 की रेटिंग मिली है जो इसे एक औसत से ऊपर की हॉरर फिल्म बनाती है।

READ MORE

Gold & Greed Netflix: फेन के ख़ज़ाने की रहस्यमयी खोज।

The Ladies Companion:एडल्ट कंटेंट की है तलाश, तो ये शो आपके लिए

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now