The Atypical Drama Review: दोस्तों एक ऐसा कोरियाई ड्रामा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है जिसमें आपको सिर्फ सुपर हीरो नहीं बल्कि पूरी सुपर फैमिली से मिलाया जायेगा।
इस कहानी में आपको एक ऐसा सुपर हीरो दिखेगा जिसकी फैमिली के सारे मेंबर्स सुपर पावर से ब्लेस्ड है लेकिन कुछ ऐसी घटना घट जाती है कि पूरी फैमिली यहां तक कि लीड रोल करैक्टर, मेन हीरो का भी पावर चला जाता है।
एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसमें आपको सस्पेंस, थ्रीलर, सुपर पावर, एक्साईटमेंट वगैरह सब कुछ देखने को मिलेगा। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है जिसे देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से लगभग 5 घंटे का समय निकालना होगा।
.
इस सीरीज के टोटल 12 एपिसोड बनाये गए है लेकिन एक छोटी सी प्रॉब्लम है कि सीरीज का अभी हिंदी डब नहीं किया गया है
आपको अभी इसको इसकी रियल लैंग्वेज में ही देखना होगा।बात करें अगर इसके अगले सीजन की तो इसके पहले सीजन के अंत में इस बात का क्लू दे दिया गया है कि इसका सीजन 2 भी ज़रूर आएगा जिस तरह चीज़ो को खुलासा छोड़ा गया है, बहुत से ऐसे सवाल आपके मन में रह जायेंगे जिनके जवाब आपको अगले सीजन में दिये जायेंगे।
इस कहानी की एंडिंग एक दम खुली हुई रखी गयी है पूरी तरह से किसी भी चीज को रिवेल नहीं किया है।गुप चुप तरीके से कहानी को बिना पूरी तरह से साफ किये हुए खत्म कर दिया गया है।
क्या है कहानी?
बात करें अगर इस सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको एक सुपर पावर से ब्लेस्ड फैमिली से मिलाया जायेगा जिसके हर एक मेंबर के पास एक अलग तरह का पावर है जैसे कोई टाइम ट्रेवल कर के अपने पास्ट में जा सकता है तो कोई उड़ सकता है लेकिन कुछ ऐसा होता है की इन सबके पावर धीरे धीरे चले जाते है जिसके पीछे के करण भी अलग अलग होते है
जैसे लीड रोल करैक्टर का सुपर पावर जाने की वजह है उसका डिप्रेशन जब उसके ऊपर डिप्रेशन हावी हो जाता है तो उसका सुपर पावर वर्क नहीं करता है और जब वो ख़ुश होता है तो सुपर पावर भी काम करता है।इसी तरह किसी के द्वारा स्मार्ट फोन यूज करने की वजह से सुपर पावर काम नहीं करता है ऐसे ही हर फैमिली मेंबर की अलग अलग वजह होती है सुपर पावर काम न करने की।
इन सब सिचुएशन के बीच लीड एक्ट्रेस, डोडा की एंट्री होती है तो क्या होगा डोडा के साथ क्या इन सबका सुपर पावर वापस आ पायेगा जानने के लिए आपको ये एक दम नई कहानी वाला शो ज़रूर देखना चाहिए।अगर एक लाइन में इस कहानी को डिफाइन किया जाये तो सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है
कि इंट्रेस्टिंग, बहुत जादा मारवल्स की तरह सुपर पावर वाले शॉट्स नहीं है लेकिन इमोशन एक्शन थ्रीलर और सस्पेंस से भरी हुई कहानी है जिसमें आपका इंटरेस्ट बिलकुल लूज़ नहीं होगा।
अच्छी कहानी बनाई गयी है हीरो को जिस तरह डिप्रेशन से निकालने का काम हीरोइन ने किया है वो आपको बहुत पसंद आने वाला है।मेरी तरफ से इस शो को 10 में से 8 स्टार आपको ये कहानी कितनी पसंद आयी कमेंट कर के ज़रूर बताये।
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल एक ऐसा शो जिसे आपने नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा