Weak Hero:दमदार एक्टिंग कहानी ज़बरदस्त एक्शन के साथ हिंदी में देखे

Weak Hero HINDI REVIEW

Weak Hero HINDI REVIEW“वीक हीरो” कोरियन शो 18 नवंबर, 2022 को कोरियन भाषा में रिलीज़ किया गया था। यह शो आपके स्कूल की याद दिलाता है। जो भी हम अपने स्कूली दिनों में करते हैं वैसा ही यह हमें कुछ होता दिखायी देता है।अगर आपको भी अपने स्कूल की याद ताज़ा करना है साथ ही आपको इस तरह के स्कूल ड्रामा देखना पसंद है तब ये फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।

कहानी

वीक हीरो को ‘नेटफ्लिक्स’ पर हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया है, शो में टोटल 8 एपिसोड हैं। हर एक एपिसोड की लंबाई 35 से 45 मिनट के बीच की है। कहानी योन शी-यून (पार्क जी-हून द्वारा) के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। योन शी-यून पढ़ने में काफी तेज़ है और वह स्कूल में टॉप आता है।

यह एकदम सीधा-साधा शरीफ सा लड़का दिखाया गया है। इसे कॉलेज के ही कुछ खराब स्टूडेंट के साथ-साथ बाहर के कुछ आवारा लड़कों के द्वारा परेशान किया जाता है, धमकाया जाता है, इसके साथ हिंसा की जाती है। शुरू में तो यह अकेला ही इन सब चीज़ों से लड़ता है पर बाद में इसका एक दोस्त भी बन जाता है।

ये सभी चीज़ें चार एपिसोड में पूरी तरह से खत्म कर दी जाती हैं। इसके बाद कुछ और चीज़ें होती दिखती हैं। यहाँ कुछ अलग कहानी देखने को मिलती है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इस शो में दो कहानियाँ दिखाई गई हैं। पूरा शो इमोशन से भरा हुआ है। यहाँ वो गहराई है,जिससे दर्शक आसानी से शो के साथ जुड़ाव महसूस करता है।

बहुत ज़्यादा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी तो इसे नहीं बोला जा सकता है क्योंकि कहीं-कहीं पर यह थोड़ा स्लो होता दिखाई देता है। शो अपने आठ एपिसोड में कहीं गर्म हो जाता है तो कहीं पर ठंडा पड़ जाता है पर अंत में अपने दर्शकों को संतुष्ट करने में कामयाब रहता है।

पॉज़िटिव पॉइंट

पार्क जी-हून का पूरे शो में परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। इन्होंने अपने हर एक सीन की माँग के अनुसार अपने चेहरे पर भाव व्यक्त किए हैं। शो की प्रोडक्शन वैल्यू, निर्देशन, बीजीएम, सिनेमाटोग्राफी काफी हद तक ठीक-ठाक है।

सभी एक्शन सीक्वेंस अच्छे हैं पर हिंदी में गालियाँ बहुत सुनने को मिलती हैं। सातवें एपिसोड को जिस तरह से पेश किया है वह काफी भावुक करने वाला है। जिस तरह से इसे खत्म किया गया है, संभवतः इसका सीज़न 2 भी आता दिखे।

निगेटिव पॉइंट

शो को थोड़ा छोटा किया जा सकता था।आठ एपिसोड में थोड़ा लंबा फील होता है। यही वजह है कि कहीं-कहीं पर यह थोड़ा बोर भी करता है।

निष्कर्ष

मेकर ने शो के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि हिंसा और बेमतलब किसी को बुलिंग करना उकसाना सामने वाले इंसान के दिमाग पर किस तरह से गलत असर डालता है। योन शी-यून, आन सू-हो, ओह बम-सोक इन तीन किरदारों की एक्टिंग के लिए मैं देता हूँ इस शो को पाँच में से तीन स्टार।

READ MORE

हिंदी में यहां देखे एक्शन थ्रिलर फिल्म आइडेंटिटी

5/5 - (1 vote)

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now