नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल एक ऐसा शो जिसे आपने नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा,My Demon Review In Hindi

My Demon Review In Hindi

My Demon Review In Hindi दोस्तों आपके लिए एक मोस्ट अवेटेड कोरियाई ड्रामा जिसका नाम माइ डेमन है हिंदी में रिलीज कर दिया गया है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए इसका रिव्यु करने जा रहे है कि आपको इसका हिंदी डब देखना चाहिए या नहीं, डबिंग क्वालिटी कैसी है क्या इसके डायलॉग और एक्सप्रेशन पर हिंदी डब का कोई फर्क पड़ेगा या नहीं इससे जुड़ी सारी जानकारी।

इसका हिंदी डब जो आपको नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलेगा, आपको बता दे ये एक रोमांस से भरी हुई कॉमेडी है लेकिन आपको हिंदी डब से इसके किसी भी डायलॉग या फिर कॉमेडी सीन्स पर बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता हुआ दिखेगा। इस ड्रामा की हिंदी डब करने वाली कंपनी सुभाष स्टूडियो और जो भी अपनी वॉइस देने वाले कलाकार है

उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। इस ड्रामा के कॉमेडी सीन्स पर हिंदी डब का इम्पैक्ट पड़ने की उम्मीद थी लेकिन जरा सा भी फर्क आपको महसूस नहीं होगा बहुत ही टैलेंट के साथ इसकी हिंदी डबिंग की गयी है।हिंदी डब में देखने पर भी आपको कॉमेडी और रोमांस का पूरा फील आने वाला है।

क्या ये शो आपके एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरेगा?

अगर आपको इस शो को लास्ट तक एन्जॉय करना है तो आप इसे कहानी करैक्टर के लिए देखने की भूल बिलकुल भी न करना बल्कि इस शो को इसके मेन लीड रोल करैक्टर यानि की एक्टर और एक्ट्रेस के कनेक्शन के लिए देखना फिर आपको जो एक्सपीरियंस मिलेगा उसे आप कभी भी भूल नहीं पाएंगे।


फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, फंतासी सीन्स भर भर कर डाले गए है और ये ड्रामा स्पेशली उन्ही लोगों के लिए बना है जिन्हें इस तरह के रोम कॉम में इंट्रेस्ट है जिसकी कहानी रोमांटिक होने के साथ साथ कॉमेडी के पंच के साथ आगे बढ़ती है और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके हिंदी डब का इन सब चीज़ो पर बिलकुल भी असर देखने को नहीं मिलेगा।

शुरु के 6 एपिसोड तो आपको पूरी तरह से इंगेज रखने में कामयाब रहते है लेकिन उसके बाद आप थोड़ा सा बोरिंग महसूस कर सकते है। क्यूंकि कहानी में अननेसेसरी चीज़ें कॉन्ट्रैक्ट मैरिज को लेकर दिखाई गयी है। इस शो के लीड करैक्टर की वजह से ये शो पूरी तरह से कामयाब रहा वरना कुछ ऐसे फैक्टर्स भी है

जिसकी वजह से कुछ भी हो सकता था। इस शो को देखने के लिए आप बहुत जादा एक्सपेक्टेशन के साथ जाने की भूल बिलकुल भी न करें बस सिर्फ अगर आप इस एक्टर और एक्ट्रेस के बीच की केमिस्ट्री, रोमांस, कॉमेडी और बॉन्डिंग देखना पसंद करते है तो आप इसे देख सकते है।


एक ऐसे डेमन की कहानी दिखाई गयी है जिससे मिलने के बाद लड़की को उससे प्यार हो जाता है और कुछ ऐसी घटना घटती है जिसकी वजह से डेमन की सभी शक्तियाँ खत्म हो जाती है, आगे क्या होता है इस प्रेम कहानी में जानने के लिए आपको ये शो ज़रूर देखना चाहिए।

Blackout Movie Hindi Review: विक्रांत मेस्सी की फिल्म सस्ते में है पर हलके में नहीं..

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts