Hidden Love Review :दोस्तों एक बहुत ही बेहतरीन और 7वां सबसे जादा सर्च किया जाने वाला रोमांटिक सीरीज जिसका नाम है हिडन लव अब आपको हिंदी डब में बिलकुल फ्री में देखने को मिलने वाला है। ये शो एक चाइनीज शो है जिसे दर्शकों के द्वारा खूब लोकप्रिय किया गया है।
इस शो का पहला एपिसोड जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था और इसने लोगों के बीच धूम मचा दी थी क्यूंकि इसमें दिखाई गयी लव स्टोरी एक अलग लेवल की चार्म से भरी हुई खूबसूरत और एलीगेंट स्टोरी है जिसको देख कर लोग दीवाने हो गए थे
इस शो में दिखाए गए लव बर्ड्स के और अब जब वही कहानी आपको हिंदी में देखने को मिलेगी तो ये एक बहुत बड़ी ख़ुश खबरी होगी फैन्स के लिए जिनके लिए ये शो मोस्ट अवेटेड था हिंदी डब में आने के लिए।
तो आइये जानते है ये शो आपको क्यों देखना चाहिए और ये शो आपको कहाँ देखने को मिलने वाला है इससे जुड़ी सभी जानकारी।
इस खूबसूरत कहानी को आपके सामने टोटल 25 एपिसोड में रखा गया है और आपके लिए हिंदी डब में अभी केवल दो एपिसोड ही डाले गए है जिसे आप यू ट्यूब के चैंनल जिसका नाम यूकू Youku है पर जाकर देख सकते है। बहुत ही अच्छी डबिंग क्वालिटी के साथ डाला गया है
जिसे देख कर आपको खूब मजा आने वाला है। इस लव स्टोरी को हिंदी में एन्जॉय करने का फैन्स का सपना पूरा हो गया है।अभी के लिए केवल दो एपिसोड ही हिंदी डब में यू ट्यूब चैंनल पर डाले गए है लेकिन अगर वीकली बेस को लेकर चले तो काफी उम्मीद है कि आज ही के दिन इसके और भी एपिसोड देखने को मिल सकते है।
फिल्म की स्टोरी बहुत ही जादा रोमांटिक है जिसे देख कर अगर आप 30+ हो चुके है तो आपको अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आने वाले है। एक प्यार भरी खूबसूरत कहानी एक खूबसूरत जोड़ी की आपको देखने को मिलेगी।इस सीरीज को ओरिजिनल लैंग्वेज में देखने का एक्सपीरियंस तो अलग ही था लेकिन हिंदी डब भी काफी बेहतर है
आपको थोड़े से उन्नीस बीस के साथ इसे एन्जॉय करना होगा। कुछ खास फर्क हिंदी डब का एक्सप्रेशन पर नहीं पड़ेगा। दो एपिसोड देखने के बाद इसका अंदाजा तो लग गया है तो आप बेफिक्र होकर इसे यू ट्यूब पर एन्जॉय कर सकते है।
तो अगर आपने अभी तक एक भी सी ड्रामा नहीं देखा है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है इसे आप एन्जॉय कर सकते है।ये एक ऐसा शो है जिसे देखने के बाद आपको अपना टाइम वेस्ट होने का एहसास बिलकुल भी नहीं होगा। एक खूबसूरत लव स्टोरी है जिसे देख कर आप इसमें पूरी तरह से खो जाने वाले है और सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे बिलकुल फ्री में और वो भी हिंदी में देख सकते है।
कांतारा,स्त्री,थुम्बाद के बाद भारतीय लोक कथाओ से प्रभावित एक और फिल्म Munjya Movie Review in hindi